गुजरात के पाटन जिले में गुरुवार को दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। एक ऑटोरिक्शा और राज्य परिवहन निगम की बस में टक्कर हुई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब साढ़े 11 बजे सामी-राधनपुर राजमार्ग पर सामी गांव के पास हुआ। पाटन जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) वीके नाई ने बताया कि सरकारी बस हिम्मत नगर से कच्छ जा रही थी, जबकि ऑटोरिक्शा दूसरी तरफ से आ रहा था। इसी दौरान दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के चलते ऑटोरिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौजूद सभी 6 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : आखिरकार पकड़े गए अलीगढ़ के सास-दामाद, आज है शादी का मुहूर्त
टक्कर के बाद ऑटो के कुछ हिस्से बस के नीचे फंस गए। पुलिस के अनुसार बस चालक ने अपने वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की थी। इसी दौरान वह नियंत्रण खो बैठा और ऑटो को टक्कर मार दी। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलने पर राधनपुर से बीजेपी विधायक लविंगजी ठाकोर मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थित बन गई। पुलिस ने आने के बाद यातायात सुचारू करवाया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजे गए। हादसे के बाद बस भी सड़क ने नीचे उतर गई। दुर्घटना के बाद 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। हादसे में कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
Six killed in collision between bus, autorickshaw in Gujarat’s Patan districthttps://t.co/PJ442WTCvL#Accident #AccidentalDeaths #RoadAccident #BusAccident #Patan #Gujarat pic.twitter.com/9dAups7lcC
---विज्ञापन---— NewsDrum (@thenewsdrum) April 17, 2025
डूबने से गई थी 5 लोगों की जान
पाटन जिले में फरवरी में भी ऐसा हादसा सामने आया था। यहां के चाणस्मा के वडावली गांव में एक झील में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 2 बच्चे और 1 महिला भी शामिल थी। पुलिस ने कहा था कि ये लोग बकरियां चराने के लिए झील के किनारे पहुंचे थे। इसी दौरान एक लड़की का पैर फिसल गया था और वह झील में गिर गई थी। इसके बाद लड़की को बचाने के लिए अन्य लोग बारी-बारी झील में उतरे, जिसकी वजह से वे भी डूब गए।
यह भी पढ़ें : इस थाने में हैं अलीगढ़ के सास-दामाद, पुलिस कर रही पूछताछ