AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के नेता ने सोमवार को गुजरात में एक रैली में कहा, “अगर बीजेपी गुजरात के विकास का श्रेय लेती है, तो उन्हें हमें यह भी बताना चाहिए कि मोरबी पुल बनाने के लिए कौन जिम्मेदार है, जिसके गिरने से 140 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आज तक ब्रिज का काम देखने वाली कंपनी के लोग पकड़े नहीं गए पीएम मोदी आप अमीर लोगों से प्यार क्यों करते हैं?
Ahmedabad, Gujarat | If BJP takes credit for making Gujarat, they should also tell us who's responsible for making Morbi bridge where 140 people died due to collapse. But still, the company's rich people aren't caught. PM Modi, why do you love rich people?: AIMIM chief A Owaisi pic.twitter.com/grb3Rtr3FR
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 21, 2022
बता दें कि पिछले महीने हुई मोरबी ब्रिज हादसे में कई बच्चों सहित 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के कुछ दिन पहले ही पुल जनता के लिए खोल गया था। ब्रिज के रखरखाव और रिनोवेशन का काम ओरेवा समूह को दिया गया था जो अजंता घड़ियों को बनाने के लिए जानी जाती है।
प्रत्याशियों की सूची को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
ओवैसी ने कहा कि गुजरात में भाजपा लगभग 27 वर्षों से शासन कर रही है। इस बार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की सूची आ चुकी है लेकिन एक भी मुस्लिम को पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया है। ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात कर रहे हैं, जबकि उनकी पार्टी ने साफ कर दिया है ‘हमको टोपी वालों का साथ नहीं चाहिए।’
'BJP सिर्फ सबका साथ का नारा देती है, उनकी लिस्ट में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है' : @asadowaisi#GujaratElections2022 pic.twitter.com/JQrhg4rbgn
— News24 (@news24tvchannel) November 22, 2022
बता दें कि 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों में वोट डाले जाने हैं। पहले चरण के लिए एक दिसंबर को जबकि दूसरे चरण के तहत पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें