---विज्ञापन---

गुजरात

रील बनाने के चक्कर में युवक कार समेत डैम में गिरा, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान

जामनगर के वाणिया गांव में एक युवक रील बनाने के दौरान अपनी कार समेत डैम में गिर गया। उसके शोर मचाने से गांव वालों ने सतर्कता दिखाते हुए उसकी जान बचा ली।

Author Written By: bhupendra.thakur Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Sep 4, 2025 14:09

रील्स बनाने का हर किसी को इतना ज्यादा क्रेज होता है कि वो अपनी जान की परवाह भी नहीं करते हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरात के जामनगर के वाणिया गांव से सामने आया है, जहां एक युवक मोबाइल पर रील बनाने के दौरान अपनी कार समेत डैम के पानी में गिर गया। हालांकि, गांव वालों की सतर्कता से युवक की जान बच गई, लेकिन कार पानी में डूब गई। जिसे बाद में क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

रील बनाते हुए हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, जामनगर के वाणिया गांव के पास वागडिया डैम के पास एक युवक अपनी एसयूवी कार लेकर पहुंचा था और मोबाइल फोन से रील बनाने में व्यस्त था। इसी दौरान अचानक उसकी कार अनियंत्रित होकर डैम में गिर गई। घबराए युवक ने जोर-जोर से शोर मचाया और किसी तरह खुद कार से बाहर निकलकर ऊपर चढ़ गया।

---विज्ञापन---

ग्रामीणों ने सूझबूझ से बचाई जान

इस घटना को देख गांव के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने युवक को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। हालांकि, उसकी कार पूरी तरह पानी में डूब गई थी। बाद में क्रेन की मदद से कार को बाहर निकालने के प्रयास किया गया। रील बनाने की लापरवाही युवक के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकती थी, लेकिन किस्मत से उसकी जान बच गई। कार डैम में डूबने से युवक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, लेकिन समय रहते ग्रामीणों की मदद से उसकी जिंदगी बच गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- गुजरात की डाई फैक्ट्री में भीषण आग, 2 की मौत; 20 घायल

First published on: Sep 04, 2025 02:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.