---विज्ञापन---

IPS निधि ठाकुर कौन? बिहार की बेटी, साबरमती जेल की नई सुपरिंटेंडेंट; यहीं बंद है लॉरेंस बिश्नोई

IPS Nidhi Thakur: गुजरात की सबसे संवेदनशील साबरमती जेल की सुपरिंटेंडेंट की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी निधि ठाकुर को मिली है। इसी जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बंद है। गुजरात सरकार ने हाल में ही 25 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 11, 2024 16:20
Share :
IPS Nidhi Thakur

Gujarat News: 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी श्वेता श्रीमाली को गुजरात सरकार ने रिलीव कर दिया है। वे अब प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार के साथ काम करेंगी। उन्हें इंटेलिजेंस ब्यूरो में डिप्टी डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास गुजरात की सबसे संवेदनशील जेल साबरमती के अधीक्षक की जिम्मेदारी थी। साबरमती जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बंद है। जिसे जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। श्रीमाली की जगह अब जेल सुपरिंटेंडेंट की जिम्मेदारी IPS अधिकारी डॉ. निधि ठाकुर को सौंपी गई है। वे 2020 बैच की अफसर हैं, इससे पहले निधि वडोदरा मध्यस्थ जेल के सुपरिंटेंडेंट पद पर तैनात थीं। बता दें कि गुजरात सरकार ने हाल ही में 25 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

यह भी पढ़ें:मणिपुर को दहलाने की साजिश, ICICI बैंक और कांगला फूड्स से मिले ग्रेनेड; सुरक्षाबलों ने जताई ये आशंका

---विज्ञापन---

निधि ठाकुर मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं। साबरमती जेल में लॉरेंस बिश्नोई के अलावा कई बड़े गैंगस्टर बंद हैं। लॉरेंस बिश्नोई का नाम हाल ही में महाराष्ट्र के एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या में आया था। पेश से डॉक्टर रहीं निधि ठाकुर 2020 में सिविल सेवाओं के लिए चयनित हुई थीं। वे पटना के PMCH में तैनात रह चुकी हैं। निधि ठाकुर DMMCH से MBBS कर चुकी हैं। वे गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। उनके पिता अजय कुमार ठाकुर भी बिहार प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी हैं। निधि मूल रूप से खगड़िया जिले के शिरनिया गांव की रहने वाली हैं। निधि ठाकुर जनरल मेडिसिन में एमडी की डिग्री भी हासिल कर चुकी हैं। वडोदरा जेल में तैनाती के दौरान उन्होंने कई सराहनीय काम किए थे। जिसके बाद सरकार ने उनको साबरमती जेल अधीक्षक जैसी अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

लगातार दूसरी बार महिला को जिम्मेदारी

इससे पहले साबरमती जेल की कमान श्वेता श्रीमाली के पास थी, जो मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं। दूसरी बार लगातार किसी महिला अधिकारी को साबरमती जेल की अधीक्षक बनाया गया है। श्वेता श्रीमाली डांग जिले में बतौर एसपी काम कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने कई अपराधियों को दबोचा था। जिसके बाद उनको लेडी सिंघम कहा जाने लगा था। सरकार ने उनको बतौर DIG प्रमोट कर साबरमती जेल की जिम्मेदारी दी थी। साबरमती जेल में यूपी का डॉन अतीक अहमद भी बंद रह चुका है। श्वेता के पति सुनील जोशी भी आईपीएस हैं, जिन्हें सिंघम कहा जाता है। वे गुजरात ATS में तैनात हैं, कई सफल ऑपरेशनों को अंजाम दे चुके हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘कुछ लोग कानून का गलत फायदा उठा रहे…’, अतुल सुभाष के मामले में क्या बोले सांसद मनोज तिवारी?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 11, 2024 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें