Gujarat Weather Update: गुजरात में पिछले दो दिनों में ठंड का लेवल बढ़ गया है। राज्य के कई शहरों में सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से ठंड भी पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों तक कच्छ में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। इसके साथ ही विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में गुजरात में ठंड का जोर और बढ़ेगा। राज्य के कई शहरों में ठंडी हवाएं चलने की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में कच्छ में शीतलहर चलने की संभावना है।
नालिया रहा सबसे ठंडा शहर
मौसम विभाग के के अहमदाबाद केंद्र के वैज्ञानिक प्रदीप शर्मा ने गुजरात की जलवायु को लेकर पूर्वानुमान दिया है राज्य को अगले 5 दिनों के बाद ठंड से राहत मिल सकती है, उम्मीद है कि तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हो। फिलहाल, गुजरात में मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने अगले 24 घंटों में कच्छ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की भी आशंका जताई है। बीते दिन वडोदरा और गांधीनगर समेत 5 शहरों का तापमान 11 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। वहीं 6.4 डिग्री के साथ नालिया राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा।
यह भी पढ़ें: Gujarat: सूरत के इस इलाके के लोगों ने खून से पत्र लिख सौंपा कलेक्टर को आवेदन, जानें क्या है मामला
वैज्ञानिक प्रदीप शर्मा ने बताया कि राज्य में अचानक ठंड बढ़ने का कारण पश्चिमी विक्षोभ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज अहमदाबाद का तापमान 13.7 डिग्री दर्ज किया गया है। कल की तुलना में तापमान में गिरावट आई है। तापमान धीरे-धीरे बढ़ने का अनुमान है।
5 शहरों में तापमान 11 डिग्री से नीचे
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में नलिया का तापमान सबसे कम रहा। इस सीजन में पहली बार नलिया का तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके साथ ही वडोदरा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, डिसा में 10.3, केशोद में 10.5 राजकोट में 11.3, भुज में 11.4, वल्लभ विद्यानगर में 12.2, अमरेली में 13, सुरेंद्रनगर में 13, महुवा में 13.7, अहमदाबाद में 13.7, सूरत में 14.2, कांडला पोर्ट में 14.5, पोरबंदर में 14.5, भावनगर में 14.7, द्वारका में 15.6, वेरावल में 15.7 और ओखा में 20.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।