गुजरात में इस समय गर्मी कुछ इस कदर बढ़ रही है कि पूरा राज्य ही भट्टी की तरह तप रहा है। गुजरात के ज्यादातर शहरों का तापमान 41-45 डिग्री के बीच है। अहमदाबाद में लगातार तीसरे दिन तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में आज तापमान 41 से 45 डिग्री रहने की संभावना है। इसके अलावा गुजरात के पहाड़ी जिलों में मौसम गर्म और आर्द्र रहेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने गुजरात के 4 जिलों में लू अलर्ट जारी किया है।
---विज्ञापन---— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) April 9, 2025
4 जिलों में लू अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के 13 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं, सुरेंद्रनगर और राजकोट में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, इस दौरान दक्षिण और उत्तर गुजरात में हवा की गति 45 से 50 किलोमीटर हो सकती है। इसके अलावा, 10 अप्रैल को लू चलने के कारण बनासकांठा, साबरकांठा, राजकोट और कच्छ में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जल्द मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 12 अप्रैल तक तापमान में कमी आ सकती है। सौराष्ट्र में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है। कच्छ, उत्तर गुजरात, पंचमहाल में तापमान 37 से 38 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं, मौसम विज्ञानी परेश गोस्वामी के पूर्वानुमान के अनुसार, गुजरात में अगले 5 दिनों में गर्मी कम होगी। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने हल्के दबाव के कारण वायुमंडल प्रभावित होगा, जिसके कारण 5 दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी। लेकिन 15 अप्रैल के बाद फिर से भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताया गया है।
यह भी पढ़ें: गुजरात के मिडिल परिवारों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को भी मिलेगी छूट
शहरों का तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात के भुज में 43, नलिया में 39, कांडला (पो) में 39, कांडला (एयरपोर्ट) में 43, अमरेली में 44, भावनगर में 39, द्वारका में 31, ओखा में 32, पोरबद्र में 39, राजकोट में 44, वेरावल में 33, सुरनगर में 45, महुवा में 43, केशोद में 43, अहमदाबाद में 43, दीसा में 43, गांधीनगर में 42, वल्लभ विद्यानगर में 42, बड़ौदा में 42, सूरत में 41 और दमन में 38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।