---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat Weather: गुजरात के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया कब तक रहेगा मानसून

गुजरात में फिर से लगातार बारिश देखने को मिल रही है। कई दिनों से बारिश से कई जिलों में असर देखा गया है, लेकिन खेती करने वाले लोगों को राहत की सांस मिली है। फिलहाल, कौन-कौन से जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है। चलिए जान लेते हैं मौसम विभाग का ताजा अपडेट।

Author By: News24 हिंदी Updated: Jul 22, 2025 08:16

गुजरात में इस वक्त हल्की बारिश का दौर लगातार जारी है। हाल फिलहाल, पिछला और ये वाला हफ्ता बारिश का ही देखने को मिल रहा है। कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। राज्य में लगातार बारिश होने के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है। कई बांध भी ओवर फ्लो हो गए हैं। मौसम विभाग ने बताया कुछ दिनों से मानसून की गतिविधि कम देखने को मिल रही थी, लेकिन अब फिर से इसके एक्टिव होने से हल्की फुल्की बारिश हो रही है। जुलाई का आखिरी हफ्ता अभी बारिश का ही रहने वाला है।

---विज्ञापन---

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 31 जुलाई तक राज्य में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। 22 जुलाई को वडोदरा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, अहमदाबाद, सूरत, तापी, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, वलसाड, नवरात्रि में छिटपुट स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं, 23 से लेकर 31 जुलाई तक का पंचमहल, बनासकांठा, दाहोद, अहमदाबाद, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा समेत कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट है।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही नवसारी, वलसाड, सुरेंद्रनगर, वडोदरा, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, राजकोट, तापी, अमरेली, मोरबी, द्वारका, भावनगर, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ और कच्छ जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है।

किन जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट के साथ-साथ ऑरेंज जारी किया है। इसके अलावा, जूनागढ़, बोटाद, सुरेंद्रनगर, आणंद, राजकोट जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें द्वारका, कच्छ, बनासकांठा, जामनगर शामिल हैं। राज्य में अभी भी मानसून की एक्टिविटी चल रही है। जिसके कारण कई जगहों पर बारिश हो रही है। आईएमडी ने मानसून को लेकर बताया है कि अभी इसकी गतिविधि देखने को मिलती रहेंगी। 

ये भी पढ़ें-  Gujarat Weather: गुजरात के 9 जिलों में बारिश को लेकर IMD का अलर्ट, जानें ताजा अपडेट

First published on: Jul 22, 2025 08:07 AM

संबंधित खबरें