गुजरात में इस वक्त हल्की बारिश का दौर लगातार जारी है। हाल फिलहाल, पिछला और ये वाला हफ्ता बारिश का ही देखने को मिल रहा है। कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। राज्य में लगातार बारिश होने के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है। कई बांध भी ओवर फ्लो हो गए हैं। मौसम विभाग ने बताया कुछ दिनों से मानसून की गतिविधि कम देखने को मिल रही थी, लेकिन अब फिर से इसके एक्टिव होने से हल्की फुल्की बारिश हो रही है। जुलाई का आखिरी हफ्ता अभी बारिश का ही रहने वाला है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 31 जुलाई तक राज्य में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। 22 जुलाई को वडोदरा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, अहमदाबाद, सूरत, तापी, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, वलसाड, नवरात्रि में छिटपुट स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं, 23 से लेकर 31 जुलाई तक का पंचमहल, बनासकांठा, दाहोद, अहमदाबाद, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा समेत कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट है।
इसके साथ ही नवसारी, वलसाड, सुरेंद्रनगर, वडोदरा, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, राजकोट, तापी, अमरेली, मोरबी, द्वारका, भावनगर, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ और कच्छ जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है।
— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) July 21, 2025
किन जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट के साथ-साथ ऑरेंज जारी किया है। इसके अलावा, जूनागढ़, बोटाद, सुरेंद्रनगर, आणंद, राजकोट जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें द्वारका, कच्छ, बनासकांठा, जामनगर शामिल हैं। राज्य में अभी भी मानसून की एक्टिविटी चल रही है। जिसके कारण कई जगहों पर बारिश हो रही है। आईएमडी ने मानसून को लेकर बताया है कि अभी इसकी गतिविधि देखने को मिलती रहेंगी।
The monsoon trough at mean sea level continues to pass through Jammu, Chandigarh, Sarsawa, Fatehgarh, Varanasi, Ranchi, Digha and thence East-southeastwards to northeast Bay of Bengal.#WeatherUpdate #LowPressureArea #Depression #Monsoon2025 #WeatherForecast #RainfallExpected… pic.twitter.com/cVfDyhYyEY
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 21, 2025
ये भी पढ़ें- Gujarat Weather: गुजरात के 9 जिलों में बारिश को लेकर IMD का अलर्ट, जानें ताजा अपडेट