ठाकुर भूपेंद्र सिंह
Gujarat University Exam Pass Gang : पैसे लेकर परीक्षा में पास कराने की खबरें अक्सर सुनने को मिल जाती हैं लेकिन गुजरात यूनिवर्सिटी का यह मामला होश उड़ा देने वाला है। अहमदाबाद में फाइनल ईयर की परीक्षा पास कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की तहकीकात में यह भी पता चला है कि शातिर किस तरह से अपने काम को अंजाम देते थे। ये लोग इस काम को बेहद शातिराना तरीके से पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम देते थे।
ये लोग पहले ऐसे छात्रों की पहचान करते थे जो पढ़ाई में कमजोर होते थे और पास होने के लिए पैसे देने के लिए तैयार होते थे। इसके बाद इन छात्रों से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया जाता था। डील फाइनल होने के बाद असली खेल शुरू होता था। पास कराने के लिए गिरोह के लोग सेफ रूम से उन छात्रों की आंसर शीट चोरी करते थे। पहचान के लिए छात्रों से शीट के अंदर हैश और आगे स्वास्तिक का निशान बनाने के लिए कहा जाता था।
छात्रों की आंखों पर पट्टी
इसके बाद छात्रों को रात के समय जूना वाइज बस स्टैंड के पास बुलाया जाता था। यहां छात्रों के फोन बंद करवा दिए जाते थे और आंखों पर पट्टी बांधकर एक कमरे में ले जाया जाता था। यहां उन्हें चोरी की गई उनकी आंसर शीट दी जाती थी और जवाब लिखवाए जाते ते। इसके बाद आंसर शीट्स को फिर से सेफ रूप में पहुंचाया जाता था। पूछताछ में पता चला है कि आंसर शीट चोरी करने के लिए आरोपी यूनिवर्सिटी के प्यून संजय दामोर की मदद लेते थे।
प्यून था सबसे बड़ा मोहरा
आरोपी उन छात्रों की लिस्ट दामोर को देते थे जिनकी आंसर शीट चोरी करनी है। वही आंसर शीट चोरी करता था और बाद में फिर से सेफ रूम में पहुंचाता था। लेकिन 11 जुलाई को ऐसा नहीं हो पाया। सख्ती और चौकसी के चलते उसी दिन आंसर शीट चोरी होने का मामला सामने आ गया था। इसी की जांच के दौरान पैसे लेकर पास कराने का ये पूरा मामला सामने आया। रिपोर्ट्स के अनुसार गिरफ्तार आरोपी बीएससी नर्सिंग के चौथे साल में हैं।
ये भी पढ़ें: बजट में भारत ने मालदीव को दिया तगड़ा झटका
ये भी पढ़ें: पढ़िए निर्मला सीतारमण के भाषण की बड़ी बातें
ये भी पढ़ें: 1 करोड़ लोगों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली