गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Gujarat Subordinate Services Selection Board) ने दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सब अकाउंटेंट, सब ऑडिटर, अकाउंटेंट, ऑडिटर, सब ट्रेजरी ऑफिसर, सुपरिंटेंडेंट क्लास-3 के 36 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। 20 से 45 साल की आयु के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन वाले अभ्यर्थी 1 अप्रैल से 25 अप्रैल तक ओजस वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती के तहत डेप्युटी अकाउंटेंट और डेप्युटी ऑडिटर के 29 पद, लेखाकार, लेखा परीक्षक, उप कोषाधिकारी, अधीक्षक के 7-7 पद कुल 36 पद भरे जाएंगे। किसी भी यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर ऑफ कॉमर्स, बैचलर ऑफ साइंस (Mathematics-Statistics) या बैचलर ऑफ आर्ट्स (Statistics, Economics, Mathematics) की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा गुजराती और हिंदी भाषा का ज्ञान भी जरूरी है। अभ्यर्थियों को कंप्यूटर विषय के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
कच्छ जिले शिक्षकों की कमी हुई दूर
इससे पहले भी गुजरात सरकार ने शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। एक विशेष मामले में कच्छ में शिक्षकों की भर्ती की मांग स्वीकार कर ली गई है। कच्छ जिले में प्राथमिक विद्यालयों के लिए 2500 शिक्षकों तथा कक्षा 6 से 8 तक के लिए 1600 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती केवल कच्छ जिले के लिए है। इन 4100 भर्ती शिक्षकों को कभी भी बदला नहीं जाएगा। इस निर्णय से भविष्य में कच्छ में शिक्षा में सुधार होगा। इसमें कक्षा 1 से 5 तक 2500 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती में केवल कच्छ के स्थानीय लोगों को ही शिक्षक के रूप में शामिल किया जाएगा। नियमित भर्ती के अलावा, कच्छ को 4100 अतिरिक्त शिक्षक मिलेंगे। इसके अलावा, काम पूरा होने तक उन्हें कच्छ में ही रहना होगा। विशेष मामलों में कक्षा 1-8 तक के लिए अलग से भर्ती की जाएगी। यह निर्णय कच्छ के शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें- राजकोट-भुज के बीच रोजाना चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, जानें कहां-कहां होगा स्टॉपेज?