---विज्ञापन---

5वीं फेल…30 दिन में 5 मर्डर 3 रेप; गुजरात का ‘सीरियल किलर’ जानें कैसे लगा पुलिस के हाथ?

Gujarat Serial Killer Crime History: गुजरात पुलिस ने उस सीरियल किलर को दबोच लिया है, जिसने एक महीने में 5 हत्याएं करके आतंक मच रखा था। पूछताछ में उसने अपने सभी गुनाह कबूल लिए हैं। साथ ही उसने बताया कि क्या-क्या वारदातें और कहां-कहां अंजाम दी?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 29, 2024 13:28
Share :
Serial Killing in Gujarat
गुजरात में एक-एक करके अंजाम दी गई वारदातें।

Gujarat Serial Killer Rahul Karamveer Arrest: 6 राज्यों की पुलिस पीछे पड़ी, 2000 CCTV फुटेज खंगाले, तब गुजरात का सीरियल किलर पुलिस के हाथ लगा। आरोपी का नाम राहुल करमवीर जाट है। उसे गत 24 नवंबर को गुजरात के वलसाड के वापी रेलवे स्टेशन से पुलिस ने दबोचा। उसे 19 साल की लड़की के मर्डर केस में पकड़ा गया है, लेकिन उसने पूछताछ में 4 और मर्डर कबूले, जो उसने एक ही महीने में अंजाम दए थे।

यह चारों मर्डर उसने ट्रेन के अंदर किए। आरोपी हरियाणा का रहने वाला है और पुलिस ने सीरियर किलर मानकर जांच कर रही है। वलसाड के पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने पुष्टि करते हुए बताया कि करमवीर को पुलिस ने तब दबोचा, जब वह बांद्रा-भुज ट्रेन में सफर कर रहा था। 5 हत्याओं में से उसने 3 महिलाओं की हत्याएं की और मारने से पहले महिलाओं के साथ दुष्कर्म भी किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:पीछे से पकड़ा, मुंह दबोचा, उठाकर जंगल में ले गए और फिर…नर्स ने सुनाई गैंगरेप की आपबीती

कपड़ों के कारण पकड़ में आया सीरियर किलर

पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने बताया कि करमवीर से पूछताछ के बाद पुलिस ने पांचों हत्याएं कंफर्म की। महिलाओं की मेडिकल रिपोर्ट में उनसे दुष्कर्म की पुष्टि हुई। वहीं पुलिस ने 19 साल की लड़की की फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू की थी। उससे बलात्कार की पुष्टि होने पर पुलिस ने कई जांच टीमें बनाईं। इन जांच टीमों ने 2000 से अधिक CCTV कैमरे खंगाले। रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में आरोपी नजर आया।

---विज्ञापन---

उस समय वह उन्हीं कपड़ों में दिखा, जो वहां से बरामद हुए थे, जहां लड़की की लाश मिली थी। वह लंगड़ाकर चलता दिखा। वारदात अंजाम देने के बाद वह कुछ खाने का लुत्फ उठाते हुए भी दिखा। जब आरोपी की शिनाख्त हो गई तो उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड मिला। गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। पकड़े जाने पर करमवीर ने अपने गुनाह कबूल लिए।

यह भी पढ़ें:कार ने 5 लोगों को कुचला, 2 की मौत और 3 घायल; साध्वी निरंजन ने अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

यह 5 वारदातें अंजाम दी राहुल करमवीर ने

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अक्टूबर 2024 में राहुल ने सोलापुर के पास पुणे-कन्याकुमारी ट्रेन में एक महिला यात्री का यौन उत्पीड़न किया और उसकी हत्या कर दी। 25 अक्टूबर को सिगरेट को लेकर हुए विवाद के बाद कर्नाटक में बेंगलुरु-मुर्देश्वर ट्रेन में एक सहयात्री की हत्या कर दी थी। 14 नवंबर को वलसाड जिले के उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या की।

पश्चिम बंगाल में उसने 19 नवंबर को कटिहार एक्सप्रेस में एक 63 वर्षीय व्यक्ति की हत्या लूटपाट के इरादे से की थी। उस पर चाकू से कई वार किए थे। अपनी गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले उसने 24 नवंबर को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मैंगलोर स्पेशल एक्सप्रेस में एक महिला की हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें:बर्दाश्त न हुई बेवफाई तो प्रेमिका को कार से कुचला; पढ़ें कन्नौज नर्सिंग छात्रा हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी

अकेली देख महिलाओं को बनाता था शिकार

पूछताछ में राहुल ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे स्टेशनों पर रहता था और वही पर सोता था। वह लूटपाट के इरादे से वारदातें अंजाम देता था। खासकर महिलाओं को शिकार बनाता था। उन्हें अकेला देखते ही दबोच लेता था और बलात्कार के बाद मार देता था। लूटपाट करके फरार हो जाता था। वह दिव्यांग यात्रियों के लिए बने डिब्बों में ही अपना शिकार तलाशता था।

कौन है आरोपी?

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, राहुल करमवीर जाट 5वीं फेल है। पढ़ाई छोड़ने के बाद वह गलत संगत में पड़ गया था। उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसकी हरकतों के कारण परिवार ने उसे छोड़ दिया था। इस साल की शुरुआत में ही वह जोधपुर की सेंट्रल जेल से रिहा हुआ था। उसके खिलाफ 13 FIR दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:Amazon के कर्मचारी की शादी में मौत, दूल्हा-दुल्हन को तोहफा देते समय अचानक आया हार्ट अटैक

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 29, 2024 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें