Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में 15वीं विधानसभा के लिए चुनाव तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इसी बीच सीईसी राजीव कुमार ने इस आरोपों का पूरी तरह खंडन किया है कि तारीखों के ऐलान में देरी की गई।
On allegations of delaying polling dates due to the PM's visit to Gujarat, CEC Rajiv Kumar said, "Recently a very tragic incident occurred there (#MorbiBridgeCollapse)- one of the reasons why we delayed. Also, there was state mourning in the state yesterday; so multiple factors." pic.twitter.com/kToPI6gEnt
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 3, 2022
मीडिया को दिए बयान में आरोपों पर जवाब देते हुए सीईसी राजीव कुमार ने कहा पीएम के गुजरात दौरे के कारण मतदान की तारीखों में देरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा “हाल ही में गुजरात में मोरबी की एक बहुत ही दुखद घटना हुई है।जिस कारण चुनाव की तारीखों की घोषणा करने में देरी हुई। इसके अलावा बुधवार को राजकीय शोक भी था। इसके अलावा देरी का कोई कारण नहीं।
अभी पढ़ें – दिल्ली में पीएम मोदी का भावुक कर देने वाला भाषण, बोले- मैंने बहुत गालियां सुनीं, खूब आरोप लगे
बता दें कि राज्य में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। जबकि 8 दिसंबर को हिमाचल विधानसभा के साथ ही यहां भी वोटों की गिनती होगी और उसके बाद नई सरकार का गठन हो जाएगा। आपको बता दें कि गुजरात सरकार का कार्यकाल 23 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें