Gujarat Politics: गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा के विधायक दल की बैठक में पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक हार्दिक पटेल ने कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी, वो उसे पूरा करेंगे।
वीरमगाम से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले हार्दिक पटेल ने कहा कि एक बार फिर बीजेपी ने सरकार बनाई है और यह देखना है कि गुजरात कैसे मजबूत होता है और अगले 5-10 वर्षों में आगे बढ़ता है।
Once again BJP has formed Govt and this is to see how Gujarat becomes strong and goes ahead in next 5-10 yrs: BJP MLA Hardik Patel
---विज्ञापन---"I don't know, I've played the role of a mere soldier from the beginning. I'll accept whatever role the party assigns me,"he says on a cabinet berth pic.twitter.com/GfDPRuYu3E
— ANI (@ANI) December 10, 2022
भूपेंद्र कैबिनेट में जगह को लेकर पूछे गए सवाल पर हार्दिक ने कहा कि मुझे नहीं पता, मैंने शुरू से ही एक सैनिक की भूमिका निभाई है। पार्टी मुझे जो भी भूमिका सौंपेगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा।
और पढ़िए – Bihar: कुढ़नी की सियासी पिच पर नीतीश कुमार के ‘खिलाड़ी’ बोल्ड, पार्टी के वरिष्ठ नेता ने ही उठाए सवाल
अल्पेश बोले- विकास की राजनीति के लिए PM मोदी पर भरोसा
बैठक में पहुंचे भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक अल्पेश ठाकोर ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ-साथ भूपेंद्र पटेल और सीआर पाटिल को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे गांधीनगर दक्षिण से उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया। मुझे शानदार जीत दिलाने के लिए मैं लोगों का भी शुक्रिया अदा करता हूं। लोग विकास की राजनीति के लिए नरेंद्र मोदी पर भरोसा करते हैं, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।
पूर्णेश मोदी बोले- गुजरात के लोग पीएम मोदी के साथ खड़े हैं
भाजपा के पूर्णेश मोदी ने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं। मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल संतोष, भूपेंद्र पटेल और सीआर पाटिल को भी बधाई देता हूं। जिस तरह से उन्होंने गुजरात में प्रचार किया, सभी ने शानदार योगदान दिया और गुजरात के लोग पीएम मोदी के साथ खड़े रहे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें