---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat: नवसारी में बनेंगे Sports Court, लुंसीकोई फील्ड का होगा कायाकल्प

गुजरात सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को खेल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नवसारी नगर निगम द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल, नगर निगम लुंसीकोई फील्ड का रिडेवेलपमेंट करने वाली है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 21, 2025 10:53
Navsari Lunsikoi field redevelopment

गुजरात सरकार द्वारा प्रदेश विकास के लिए लगातार जरूरी और उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत राज्य में कई विकास प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है, जिसमें नए हाइवे बनाना, पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर को रिडेवेलप करना और भी कई प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसी कड़ी में अब गुजरात सरकार नवसारी के लुंसीकोई फील्ड का कायाकल्प करने वाली है। इसके साथ ही इसमें 4 अलग-अलग खेलों के कोर्ट बनाने वाली है। लुंसीकोई फील्ड का यह रिडेवेलपमेंट नवसारी नगर निगम द्वारा किया जाएगा।

लुंसीकोई फील्ड का रिडेवेलपमेंट

नवसारी नगर निगम ने क्षेत्र के युवाओं में खेल के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। नगर निगम ने क्षेत्र के लुंसीकोई फील्ड का यह रिडेवेलपमेंट करने का फैसला किया है। इस फील्ड में 4 अलग-अलग खेलों के कोर्ट बनाए जाएंगे। फील्ड में खेल के नियमों के अनुरूप कोर्ट बनाए जाएंगे। इससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलने के लिए नया मैदान और खेल को बेहतर बनाने के लिए उचित मार्गदर्शन मिलेगा। इसके अलावा इससे क्षेत्र के युवाओं की भी खेल के लिए इच्छा जागेगी।

---विज्ञापन---

लुंसीकोई मैदान में आते हैं हजारों युवा

मालूम हो कि नवसारी के लुंसीकोई मैदान में हजारों युवा और नागरिक हर रोज सुबह एक्सरसाइज और दौड़ लगाने आते हैं। इनमें ज्यादातर युवा मैदान में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होने वाली शारीरिक परीक्षा पास करने के लिए दौड़ का अभ्यास करते हैं। नियमों के अनुसार अगर इस मैदान में ट्रैक समेत खेल कोर्ट हों तो खेल की प्रैक्टिस और तैयारी बहुत अच्छी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया कैसा होगा अगले 7 दिनों का मौसम

---विज्ञापन---

नवसारी में बनेंगे अल्ट्रा-मॉडर्न खेल कोर्ट

नवसारी नगर निगम द्वारा 4 करोड़ रुपये की लागत से लुंसीकोई मैदान में अल्ट्रा-मॉडर्न 4 अलग-अलग खेलों के कोर्ट और सिंथेटिक ट्रैक बनाने का निर्णय लिया गया है। नवसारी नगर निगम के उप अभियंता राजेश गांधी ने बताया कि ‘स्पोर्ट्स सेक्टर में ज्यादा इंटीग्रिटी और मॉडर्निटी लाने के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। इसमें 400 मीटर का सिंथेटिक ट्रैक, 3 टेनिस कोर्ट, 2 पिकल बॉल कोर्ट, 1 बास्केटबॉल कोर्ट, 2 स्क्वैश कोर्ट जैसी आधुनिक खेल सुविधाएं शामिल होंगी। इस मैदान में हेल्दी लाइफस्टाइल की भी सुविधा मिलेगी।

First published on: May 21, 2025 10:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें