---विज्ञापन---

Amit Shah के खिलाफ उतरे 11 मुस्लिम उम्मीदवार, देखें किसने किस पर खेला दांव, कौन निर्दलीय

Gandhinagar Lok Sabha Election : देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया। अब राजनीतिक दलों का विशेष फोकस दूसरे चरण की सीटों पर है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर सीट से नामांकन भरा है। आइए जानते हैं कि अमित शाह के खिलाफ कितने मुस्लिम उम्मीदवार उतरे हैं?

Edited By : Deepak Pandey | Apr 20, 2024 07:15
Share :
Amit Shah
अमित शाह ने गांधीनगर सीट से भरा नामांकन।

Gandhinagar Lok Sabha Election : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई। सभी की निगाहें देश के बड़े नेताओं पर टिकी हैं। इस लिस्ट में देश के मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह का नाम आता है। आइए जानते हैं कि अमित शाह के खिलाफ कितने मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

अमित शाह ने भरा नामांकन पर्चा

---विज्ञापन---

गुजरात की गांधीनगर सीट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने गांधीनगर सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल और कई विधायक-भाजपाई मौजूद थे। इस सीट से कभी भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण अडवानी चुनाव लड़ते थे। यह सीट भारतीय जनता पार्टी की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है। पिछले चुनाव 2019 में अमित शाह इस सीट से सांसद बने थे।

यह भी पढ़ें : बसपा ने जारी की छठी लिस्ट, वाराणसी-फिरोजाबाद में बदला उम्मीदवार, देखें किसे कहां से मिला टिकट

---विज्ञापन---

अमित शाह को 11 मुस्लिम प्रत्याशी देंगे चुनौती

गांधीनगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस से सोनल पटेल चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार अमित शाह के खिलाफ 11 मुस्लिम उम्मीदवार उतरे हैं। सभी मुस्लिम प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। आपको बता दें कि गुजरात की सभी सीटों पर एक चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : भैंस पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे ‘यमराज’, लोकसभा चुनाव में दिख रहे अजब-गजब रंग

देखें मुस्लिम उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

दीन मोहम्मद सैयद : निर्दलीय
उमिया अली भाई : निर्दलीय
बागवान बहादुर शाह गुल मोहम्मद : निर्दलीय
मेहबूब रंगरेज : निर्दलीय
मोहम्मद आवेश शेख : धनवान भारत पार्टी
मलिक मकबूल शाकिब : निर्दलीय
पठान इम्तियाज खान : निर्दलीय
शाहनवाज खान : निर्दलीय
नवसाद आलम मलिक : निर्दलीय
मोहम्मद दानिश : बहुजन समाज पार्टी
तनवीरुद्दीन इल्मुद्दीन शेख : निर्दलीय

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Apr 20, 2024 07:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें