---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात में छिपाकर चलाई जा रही MD ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

Gujarat News: गुजरात के वलसाड जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. राज्य की एंटी टेररिज़्म स्क्वॉड यानी ATS ने वापी में एक गुप्त MD ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में करीब 25 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. पढ़िए अहमदाबाद से भूपेंद्रसिंह ठाकुर की रिपोर्ट

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 3, 2025 22:28
Gujarat News, Gujarat, Gujarat Latest News, Valsad, Drugs, MD, Gujarat ATS, गुजरात न्यूज, गुजरात, गुजरात ताजा खबर, वलसाड, ड्रग्स, एमडी, गुजरात एटीएस
गुजरात पुलिस

Gujarat News: गुजरात के वलसाड जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. राज्य की एंटी टेररिज़्म स्क्वॉड यानी ATS ने वापी में एक गुप्त MD ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में करीब 25 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें एक पैरोल से फरार आरोपी और उसका बेटा भी शामिल है. छापेमारी के दौरान ATS को मौके से बड़ी मात्रा में केमिकल्स, उपकरण और तैयार नशीले पदार्थ मिले हैं.

छिपाकर चलाई जा रही थी फैक्ट्री

गुजरात ATS और SOG टीम की संयुक्त कार्रवाई में नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है. टीम ने एक सूचना पर वलसाड ज़िले के चला इलाके में गुप्त रूप से चल रही सिंथेटिक ड्रग्स की फैक्ट्री पर छापा मारा गया. यह यूनिट एक छोटे औद्योगिक इकाई के रूप में छिपाकर चलाई जा रही थी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस फैक्ट्री से तैयार की जा रही MD ड्रग्स को गुजरात और पड़ोसी राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था. गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों में मुख्य साज़िशकर्ता भी शामिल है. जो पहले सजा काट चुका था और पैरोल जंप कर फरार था. उसका बेटा भी फैक्ट्री की रोजमर्रा की गतिविधियों को संभालता था. इनके अलावा तीन और सहयोगियों को भी पकड़ा गया है, जो उत्पादन और सप्लाई चेन से जुड़े थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- गुजरात में ट्रैफिक पुलिस पर हमला, वर्दी फाड़ी, तोड़ी नेम प्लेट, ब्लैक फिल्म निकलवाने पर हुआ विवाद

पिछले 7 सालों में 40 हजार करोड़ की ड्रग्स बरामद

ATS ने सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जब्त किए गए नशीले पदार्थों के सैंपल को FSL लैब भेज दिया गया है, ताकि ड्रग्स के प्रकार और मात्रा की पुष्टि की जा सके. पुलिस के मुताबिक, जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. गुजरात में शराबबंदी कानून तो पहले ही नाम मात्र रह गया है, लेकिन अब उससे भी बड़ा खतरा ड्रग्स कारोबार के तेजी से फैलने का है. पिछले सात सालों में गुजरात के तटीय इलाकों से करीब 40 हजार करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद हो चुका है. यानी औसतन हर दिन करीब 15 करोड़ रुपये की ड्रग्स राज्य में पकड़ी जा रही है. नशाखोरी और ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ ये कार्रवाई भले ही बड़ी कार्रवाई मानी जा रही हो, लेकिन सवाल यही है कि आखिर गुजरात में ड्रग्स के कारोबार पर अंकुश क्यों नहीं लग पा रहा? क्या राज्य सरकार के पास इस बढ़ते खतरे से निपटने का कोई ठोस प्लान है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- गुजरात पुलिस ने 100 लोगों को गिरफ्तार किया

First published on: Oct 03, 2025 10:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.