---विज्ञापन---

Gujarat: CM भूपेन्द्र पटेल की फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

CM Bhupendra Patel Meet Fiji Deputy PM Manoa Kamikamica In Gandhinagar: गांधीनगर में सीएम भूपेंद्र पटेल से फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका ने मुलाकात की।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 28, 2024 17:48
Share :
CM Patel meet Fiji Deputy PM Manoa Kamikamica
CM Patel meet Fiji Deputy PM Manoa Kamikamica

CM Bhupendra Patel Meet Fiji Deputy PM Manoa Kamikamica In Gandhinagar: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश के हर एक सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी में आज फिजी के उपप्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका ने गांधीनगर में सीएम भूपेन्द्र पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की।

सीएम से हुई इस शिष्टाचार मुलाकात की बातचीत में फिजी के उप प्रधानमंत्री ने आपसी सहयोग की तैयारी जताई, ताकि डेयरी उद्योग समेत कृषि क्षेत्र में गुजरात को जो ग्लोबल ख्याति मिली है, उसका फायदा फिजी को भी मिले। डेयरी उद्योग के अलावा, उन्होंने एआई और आईसीटी और साइबर सुरक्षा क्षेत्र में गुजरात और फिजी के बीच सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

---विज्ञापन---

इस बैठक में फिजी के सीएम और उप प्रधानमंत्री ने इस बात पर चर्चा की कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम के रूप में विकास का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और गुजरात को विकास का रोड मॉडल और ग्रोथ इंजन बनाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली फिजी यात्रा को भी याद किया।

रिन्यूएबल एनर्जी औरग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन

सीएम भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि गुजरात ने रिन्यूएबल एनर्जी औरग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन में अग्रणी भूमिका निभाई है और कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क कच्छ में निर्माणाधीन है।

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं, गुजरात में कृषि क्षेत्र में बायोमास, बायोगैस और जैव ईंधन को प्रोत्साहित करने वाली वेस्ट से ऊर्जा नीति भी है। फिजी के उप प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह इथेनॉल उत्पादन में गुजरात का समर्थन इस संदर्भ में कर सकते हैं कि फिजी में गन्ने का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है।

सीएम भूपेन्द्र पटेल ने अलग-अलग क्षेत्रों में गुजरात की उपलब्धियों के साथ-साथ विभिन्न उद्योगों और उभरते क्षेत्रों के लिए नीति संचालित राज्य के रूप में बनाई गई नीतियों का अध्ययन और निगरानी करने के लिए फिजी के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को गुजरात आने के लिए आमंत्रित किया।

इस संदर्भ में सीएम ने कहा कि जिन क्षेत्रों में फिजी को भागीदारी और मार्गदर्शन की जरूरत होगी, गुजरात उसमें अपना सहयोग देगा। सीएम ने उम्मीद जताई कि इस उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की गुजरात यात्रा से भारत-गुजरात-फिजी के बीच प्रभावी और उपयोगी साझेदारी का मजबूत रिश्ता स्थापित होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के विकसित भारत @2047 के दृष्टिकोण में अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य के लिए गुजरात @2047 का एक रोड मैप तैयार किया गया है और अच्छी कमाई के साथ-साथ व्यापार करने में आसानी को भी प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने फिजी के उप प्रधान मंत्री को यह भी बताया कि गिफ्टसिटी एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के रूप में उभरा है।

सीएम से शिष्टाचार मुलाकात के बाद फिजी के उपप्रधानमंत्री का गिफ्टसिटी और अमूल-आनंद जाने का भी कार्यक्रम है। सीएम भूपेन्द्र पटेल से इस सौजन्य मुलाकात में सीएम के अपर मुख्य सचिव एमकेदास, उद्योग विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा और मुख्यमंत्री की सचिव अवंतिका सिंह भी शामिल हुईं।

ये भी पढ़ें- गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने ‘नमो लक्ष्मी योजना’ में किया बड़ा बदलाव; जानें पूरी डिटेल

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 28, 2024 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें