---विज्ञापन---

गुजरात के इस शहर में बना एशिया का सबसे बड़ा शहरी जंगल; सिंगापुर को टक्कर देता है नजारा

Gujarat Built Asia's Largest Urban Forest: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने सूरत शहर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा शहरी जंगल बनाया गया है, जिसका नजारा सिंगापुर को टक्कर दे रहा है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 3, 2024 15:13
Share :
Gujarat Built Asia's Largest Urban Forest

Gujarat Built Asia’s Largest Urban Forest: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार द्वारा प्रदेश को हर एक सेक्टर में आगे बढ़ाया जा रहा है। फिर चाहे वह इंडस्ट्री सेक्टर हो या फिर टूरिज्म सेक्टर हो। एक तरफ जहां राज्य सरकार प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद ऐतिहसिक स्थलों को टूरिज्म के लिहाज से विकसित कर रहे हैं। वहीं जिन जिलों में ऐतिहसिक स्थल की कमी है वहां किसी न किसी तरह के टूरिस्ट प्लेस का निर्माण कर रहे हैं। इसी के तहत राज्य सरकार ने सूरत शहर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा शहरी जंगल बनाया गया है, जिसका नजारा सिंगापुर को टक्कर दे रहा है।

जनता के लिए खोला जाएगा ये जंगल

इस शहरी जंगल का निर्माण सूरत नगर निगम द्वारा खाड़ी के पास किया है। खाड़ी के पास इस जैव विविधता पार्क के निर्माण ने शहर को एक हरा-भरा और पर्यावरण-अनुकूल उपहार देने की कोशिश की गई है। इस पार्क में ऐसे पेड़ लगाए गए हैं, जिसकी खुशबू चारों ओर फैलकर नागरिकों को प्रकृति का अनोखा अनुभव करा रही है। किसी को पता भी नहीं चलेगा कि दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा शहरी जंगल खाड़ी के करीब है। सूरत नगर निगम ने शहरी जंगल को 2 महीनों में जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: गुजरात में बढ़ने वाला है ठंड का लेवल; राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना

शहर का ‘ग्रीन लंग्स’

सूरत शहर के इस ‘वाइल्ड वैली बायोडायवर्सिटी पार्क’ प्रोजेक्ट जैव विविधता और पर्यावरण को संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा है। खाड़ी के दोनों किनारों पर पड़ी जमीन की कायाकल्प करके, सूरत नगर निगम ने वाइल्ड वैली बायोडायवर्सिटी पार्क प्रोजेक्ट के विकास पर काम भी शुरू कर दिया है। जिसे शहर के ‘ग्रीन लंग्स’ के रूप में जाना जाता है, जो पूरा होने वाला है। यह प्रोजेक्ट शहर में पर्यावरण को संरक्षित करने, प्रदूषण पर अंकुश लगाने और सुसंगत तरीके से इको-सिस्टम का विस्तार करने वाली एक योजना है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Dec 03, 2024 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें