---विज्ञापन---

गुजरात के इस शहर में बनेगा नया Food Cord Plaza; वर्किंग महिलाओं मिलेगा नगर निगम से ये खास तोहफा

Gujarat AMC Built New Food Cord Plaza: अहमदाबाद नगर निगम ने कामकाजी महिलाओं को खास तोहफा देते हुए दो बड़े फैसले लिए हैं। नगर निगम एक नया फूड कोर्ट प्लाजा बनाएगी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 21, 2024 17:56
Share :
Gujarat AMC Built New Food Cord Plaza

Gujarat AMC Built New Food Cord Plaza: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश के विकास के कोने-कोने तक विकास को पहुंचाने लगातार काम कर रही है। इसमे नगर निगम प्रशासन भी राज्य सरकार की पूरी मदद कर रहा है। इसी के तहत अहमदाबाद नगर निगम ने कामकाजी महिलाओं को खास तोहफा देते हुए दो बड़े फैसले लिया हैं। इन फैसलों के तहत अहमदाबाद के प्रह्लादनगर इलाके में फूड कोर्ट बनाया जाएगा और एसजी हाईवे पर वर्किंग महिलाओं के लिए एक हॉस्टल बनाया जाएगा।

प्रह्लादनगर इलाके में बनेगा फूड कॉर्ड

अहमदाबाद महानगर पालिका की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रह्लादनगर गार्डन 4 से ऑनेस्ट रेस्टोरेंट के पास नगर निगम के प्लॉट में फूड कॉर्ड प्लाजा बनाने की योजना बनाई गई है, 6.46 करोड़ रुपये की अनुमानित खर्च होंगा। साउथ से वेस्ट एरिया के सरखेड वार्ड में एसजी हाईवे की सड़क पर करीब 28 फूड स्टॉल होंगे। इसमें डाइनिंग एरिया, टॉयलेट ब्लॉक, वेस्ट फूड कंपोस्टर मशीन, सूखा कूड़ादान, गीला कूड़ादान और पार्किंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गुजरात के सोमनाथ में राज्य के विकास का रोडमैप तैयार करेगी प्रदेश सरकार, इन विषयों पर होगी चर्चा

हॉस्टल में मिलेगी ये सुविधाएं

वहीं एसजी सिटी में एसजी हाईवे पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाया जाएगा। हाईवे के पास 8.83 करोड़ रुपये की लागत से इस हॉस्टल का निर्माण कराया जाएगा। इस हॉस्टल में ट्विन शेयरिंग रूम के अलावा दो फ्लोर पर लाउंज एरिया भी होगा। ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो फ्लोर तैयार किए जाएंगे। इस हॉस्टल में लिफ्ट, पार्किंग समेत कई और तरह की सुविधाएं दी जाएगी। लाउंज एरिया के अलावा वेटिंग रूम, किचन एरिया, डाइनिंग एरिया और रिक्रिएशन रूम की सुविधाएं होगी। इसके लिए सड़क समिति में ठेकेदार श्रीजी कंस्ट्रक्शन से काम कराने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 21, 2024 03:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें