---विज्ञापन---

गुजरात

नकली PSI बन असली अधिकारियों को दिया हुक्म, दो-दो थाने के पुलिसवाले भी नहीं पकड़ पाए सच

फेसबुक पर पत्नी को मैसेज करने वाले शख्स को पकड़वाने के लिए युवक ने खुद को PSI बताकर पुलिस को फोन किया. जांच में आरोपी की फर्जी पहचान और पुराने आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ, पुलिस ने किया गिरफ्तार.

Author Written By: bhupendra.thakur Updated: Dec 20, 2025 20:22

गुजरात में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कक्षा 12वीं पास युवक तरुण ब्रह्मभट्ट ने अपनी पत्नी को फेसबुक पर मैसेज करने वाले व्यक्ति को सबक सिखाने के लिए खुद को पुलिस अधिकारी बताकर थानों में कॉल कर दिए. पुलिस को शक होने पर की गई जांच में उसकी सच्चाई सामने आई, जिसके बाद गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

कक्षा 12वीं पास आरोपी तरुण ब्रह्मभट्ट ने अपनी पत्नी को फेसबुक पर मैसेज करने वाले शख्स को पकड़वाने के लिए खुद को PSI बताकर पुलिस को फोन किया था. उसने पहले नवरंगपुरा पुलिस को कॉल कर कहा कि एक आरोपी को पकड़ा जाए, बाद में यूनिवर्सिटी थाने को भी हुक्म दिया. लेकिन पुलिस को जब बात पर शक हुआ और जांच की तो खुलासा हुआ कि कॉल करने वाला असली अधिकारी नहीं, बल्कि नकली PSI है. गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी को मैसेज करने वाले व्यक्ति को सबक सिखाने के लिए यह चाल चली थी.

---विज्ञापन---

एसपी एच एन कड़सादरा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी तरुण ब्रह्मभट्ट के खिलाफ पहले से ही खोकरा, मेहसाणा, पाटन बी डिविजन और चाणस्मा थानों में धोखाधड़ी और फर्जी पहचान के चार मामले दर्ज हैं. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी का अहमदाबाद निवासी बकुलभाई नाम के व्यक्ति से क्या संबंध है. साथ ही, पाटन पुलिस को सूचित किया गया है क्योंकि आरोपी वहां के एक पुराने मामले में वॉन्टेड भी है.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 20, 2025 08:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.