---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात की पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की इनसाइड स्टोरी, जानें मरने वाले 21 लोग कौन?

गुजरात के दीसा की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हादसे में अब तक 21 लोगों की जान चली गई, जिसमें 3-4 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा, 6 से 7 लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 2, 2025 08:30
Gujarat News Hindi (2)

गुजरात के बनासकांठा जिले के दीसा में बीते दिन दिल दहला देने वाला एक भयानक हादसा हुआ। यहां धुनवा रोड पर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। ये विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के इलाके में इसकी आग फैल गई। इस हादसे में 21 लोगों की जान चली गई। वहीं, 6 से 7 लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। मरने वाले लोगों में 3-4 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। फैक्ट्री में ये धमाका सुबह हुआ था, उस वक्त 5 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद शाम तक मरने वालों की संख्या 21 तक पहुंच गई।

---विज्ञापन---

मरने वालों में 3-4 नाबालिग भी शामिल

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, तो पता चला कि इस फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के पटाखे बनाए जा रहे थे। इसके अलावा यहां नाबालिग से बाल श्रम भी करवाया जा रहा था। पुलिस ने तुरंत पटाखा फैक्ट्री के मालिक दीपक सिंधी को गिरफ्तार कर लिया। इस हादसे में ज्यादातर लोगों की मौत अचानक छत गिरने और मलबे के नीचे दबने से हुई है। जानकारी के अनुसार, पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट के कारण यह बड़ा हादसा हुआ। जान गंवाने वाले 21 लोगों में से 18 मजदूर मध्य प्रदेश के हैं, जिनमें 8 हरदाना और 6 देवास के लोग हैं। इसके अलावा मरने वाले लोगों में 3-4 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं।

जांच के लिए SIT गठित

इस घटना की जांच के लिए 5 पुलिस अधिकारियों की एक SIT गठित की गई है, जिसमें डीएसपी के नेतृत्व में दो पुलिस निरीक्षक और दो पुलिस उपनिरीक्षकों को शामिल किया गया है। इस SIT में डीएसपी सीएल सोलंकी, पीआई वी.जी. प्रजापति, पीआई ए.जी. रबारी, पीएसआई एस.बी. राजगोर और पीएसआई एनवी निवासी को शामिल किया गया है। इस घटना के बाद फैक्ट्री मालिक दीपक सिंधी फरार हो गया। पुलिस ने उसे बनासकांठा चेकपोस्ट लगाकर इदर के पास महाराणा प्रताप चौक से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: गुजरात के 17 जिलों में बेमौसम बारिश का अलर्ट, 11 जिलों का पारा 40 डिग्री के पार; IMD का ताजा अपडेट

सहायता राशि की घोषणा

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इस पूरी घटना को लेकर सीएम ने कहा कि डीसा में पटाखा गोदाम में विस्फोट से लगी आग और स्लैब गिरने से श्रमिकों की मौत की घटना हृदयविदारक है। दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। इस बीच, पीएमओ ने भी इस पूरी त्रासदी को लेकर मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 02, 2025 08:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें