Dalit engineer brutally beaten by people in Gujarat on charges of diesel theft: बनासकांठा (भूपेंद्र सिंह ठाकुर)। गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर शहर से एक दलित युवक को बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है। कथित तौर पर पालनपुर शहर की जीपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों पर इस दलित युवक को पीटने का आरोप लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक किसी कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर तैनात था, जो यहां पर कंट्रक्शन साइट को देख रहा था। साथ ही इस कंपनी के गोदाम से लगातार डीजल की चोरी हो रही थी, शक के आधार पर कंपनी में काम करने वाले पदाधिकारी धार्मिक चौधरी, विश्वदीप सचिन, आकाश चौधरी, विकास चौधरी, रमेश चौधरी और निकल चौधरी ने इस युवक को बर्थडे पार्टी में बुलाने के बहाने उसे कंस्ट्रक्शन साइट पर ले जाकर बेरहमी से पीटा है।
पीड़ित युवक ने पुलिस थाने में दर्ज कराया मामला
जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि युवक को इतनी ज्यादा बेदर्दी से पीटा गया है कि शरीर पर पिटाई के निशान देखे जा सकते हैं। इस मामले में पीड़ित युवक द्वारा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित युवक दलित बताया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस के नेता शक्ति सिंह गोहिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर घटना को पुलिस के संज्ञान में लाया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस अधीक्षक पीड़ित युवक से मिलने अस्पताल पहुंचे। साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश से तेज कर दी है।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज कई धाराओं में मामला
पुलिस के मुताबिक पार्थ की शिकायत के बाद आरोपियों पर आईपीसी की धारा 323, 324 और 325 सहित एट्रोसिटी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस सुपरिटेंडेंट अक्षय मकवाना ने सोशल मीडिया पर दिए जा रहे हैं, बयानों को लेकर खास तौर पर सफाई देते हुए कहा है कि युवक की पिटाई डीजल चोरी को लेकर हुई है ना कि वह दलित है। इसलिए उन्होंने ये भी अपील की है इस तरह के दुष्प्रचार सोशल मीडिया पर नहीं किया जाना चाहिए। इस मामले में उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा है कि पुलिस हर तरह से आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।