---विज्ञापन---

गुजरात

राजकोट-भुज के बीच रोजाना चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, जानें कहां-कहां होगा स्टॉपेज?

आनंद एक्सप्रेस 2003 के आसपास भुज और राजकोट के बीच चलती थी, लेकिन रेलवे ने यात्रियों की कमी का हवाला देते हुए एक साल के भीतर ही यह सेवा बंद कर दी। रेलवे ने यात्रियों की असुविधा को देखते हुए फिर से शुरू करने का फैसला लिया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 20, 2025 12:54
आनंद एक्सप्रेस
आनंद एक्सप्रेस

गुजरात में 21 मार्च से राजकोट-भुज के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने 2003 में बंद हुई आनंद एक्सप्रेस को फिर से चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 30 जून तक चलेगी। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि ट्रेन को जारी रखा जाए या नहीं। 09445/09446 राजकोट-भुज स्पेशल/भुज-राजकोट स्पेशल शुरू की जाएगी। बता दें, ट्रेन संख्या 09445 राजकोट से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और रात 9:40 बजे भुज पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या 09446 भुज से सुबह 6:50 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:35 बजे राजकोट पहुंचेगी।

यह ट्रेन गांधीधाम, भचाऊ, समखियाली, मालिया, दहींसारा, मोरबी स्टेशनों पर रुकेगी। हालांकि, अंजार और आदिपुर स्टेशनों को छोड़ दिए जाने से हलचल मच गई है। यह ट्रेन 273 किलोमीटर की दूरी तय करने में 7 घंटे का समय लेगी। रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन के अंतर्गत संचालित होने वाली इस ट्रेन का प्राथमिक रखरखाव भुज में किया जाएगा तथा जांच राजकोट स्टेशन पर की जाएगी।

---विज्ञापन---

21 मार्च से रेल सेवा शुरू

यह ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी। आनंद एक्सप्रेस 2003 के आसपास भुज और राजकोट के बीच चलती थी, लेकिन रेलवे ने यात्रियों की कमी का हवाला देते हुए एक साल के भीतर ही यह सेवा बंद कर दी। जिसके बाद कई बार ज्ञापन देने के बावजूद कच्छ को सौराष्ट्र से जोड़ने वाली एक भी रेल सेवा शुरू नहीं की गई, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। अब यह मांग पूरी हुई और 21 मार्च से यह रेल सेवा शुरू हो रही है। विशेषकर, अभी गर्मी की छुट्टियां हैं, इसलिए ज्यादातर पर्यटकों को इस नई सुविधा का लाभ मिलेगा। ट्रेन के शुरू होने की खबर से कच्छ के लोगों में खुशी फैल गई।

ट्रेन में मिलेगी सुविधा

कुल 10 कोच, एक एसी चेयर कार, एक स्लीपर और 6 जनरल कोच होंगे, जिनमें ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा होगी। यह ट्रेन 20 मार्च 2025 यानी कल से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर संचालित होने लगेगी। ट्रेनों के चलने के समय, ठहराव और संरचना के बारे में जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद मेट्रो फेज II को लेकर बड़ा अपडेट, सचिवालय तक सुविधा जल्द होगी शुरू

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 20, 2025 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें