---विज्ञापन---

गुजरात

12 शेरों के 2 अद्भुत वीडियो वायरल, गुजरात में सड़क पर घूमते और बारिश में नहाते दिखे ‘जंगल के राजा’

12 शेरों के 2 अद्भुत वीडियो वायरल, गुजरात में सड़क पर घूमते और बारिश में नहाते दिखे 'जंगल के राजा'

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 5, 2025 13:43
Gujarat News | Amerli News | Lions Video
सड़कों पर घूमते और बारिश का लुत्फ उठाते शेर।

Amazing Videos of Lions: गुजरात के अमरेली से शेरों के 2 वीडियो सामने आए हैं, जो लोगों ने कैप्चर किए। यूं तो शेर जंगल के राजा हैं, लेकिन अकसर वे जंगल से निकलकर घूमते विचरते इंसानी इलाकों में आ जाते हैं तो लोगों के मोबाइल में कैप्चर हो जाते हैं। वहीं उनका दिखना भी किसी रोमांच घटनाक्रम से कम नहीं होता। शेर खूंखार होते हैं और अपनी दहाड़ से लोगों का दिल दहला देते हैं, लेकिन शेरों के इन 2 वीडियो को देखकर आपको अच्छा लगेगा। एक वीडियो अमरेली के खांभा गीर इलाके में कैप्चर किया गया। दूसरा वीडियो रात के समय जाफराबाद तालुका के टिम्बी गांव में हाईवे पर कैप्चर किया गया। आइए दोनों वीडियो देखते हैं…

 

---विज्ञापन---

बारिश का लुत्फ उठाते दिखे शेर-शेरनी

ताजा वीडियो अमरेली जिले के खांभा गीर के एक गांव का है। गांव में घोह डुंगर क्षेत्र में आज 2 शेर देखे गए, जो रिमझिम बारिश का लुत्फ उठा रहे थे। लोगों ने इस नजारे को मोबाइल कैमरे में कैद किया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के अनुसार, शेर-शेरनी आराम से बारिश का आनंद उठा रहे हैं। शेर अपने रौब से भरे अंदाज में खड़ा है और शेरनी बैठी है। बारिश में नहाते शेर-शेरनी को गांव वालों ने देखा और वीडियो बना लिया।

 

सड़क पर घूमने निकला शेरों का झुंड

दूसरा वीडियो गुजरात के ही अमरेली जिले के जाफराबाद तालुका के टिम्बी गांव का है। टिम्बी से गुजरने वाले भावनगर सोमनाथ नेशनल हाईवे पर 10 शेर एक साथ सड़क पार करते हुए कैमरे में कैद हुए। शेरों के झुंड को देखने के लिए वाहनों की कतारें सड़क पर लग गई थीं। बता दें कि गिर के जंगल से निकलकर अकसर जंगली जानवर गांवों में आ जाते हैं, जिनके वीडियो लोग बना लेते हैं।

भारत के जंगलों में 674 शेर

बता दें कि भारत में एशियाटिक शेर (Panthera Leo Persica) पाए जाते हैं, जिनकी संख्या 2020 की गणना के अनुसार 674 है। गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य में शेर रहते हैं। गुजरात का गिर वन क्षेत्र लगभग 1412 वर्ग किलोमीटर एरिया में फैला है। एशियाटिक शेर को IUCN रेड लिस्ट में लुप्त प्राणी माना जाता है, लेकिन भारत सरकार शेरों का संरक्षण करने का प्रयास कर रही है, जिससे भारत में इनकी संख्या बढ़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी मन की बात के 122वें एपिसोड में शेरों का जिक्र किया था और शेरों का संरक्षण करने का संकल्प दोहराया था।

First published on: Jul 05, 2025 01:21 PM

संबंधित खबरें