Ahmedabad Plane Crash: ‘पहले तो ऐसा लगा जैसे कोई भूकंप आया है… या फिर कोई बम धमाका हुआ है…’ ये कहना है उन लोगों का, जिन्होंने विमान हादसे को अपनी आंखों देखा है। इस भयानक हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि उन्हें पहले एक तेज आवाज सुनाई दी और फिर बाहर आसमान में काले रंग का धुआं दिखाई दिया। मासूम हो कि गुजरात के अहमदाबाद में हुए भयानक विमान हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हादसे में कुल 265 लोगों की जान चली गई। चलिए हादसे के चश्मदीदों से जानते हैं कि हादसे के दौरान दुर्घटनास्थल पर क्या-क्या हुआ।
‘ऐसा लगा कान के पर्दे फट जाएंगे’
ANI से बात करते हुए हादसे की चश्मदीद रेखा ने बताया कि वह 13 साल से इसी इलाके में रह रही हैं। वह हर दिन की तरह अपना काम कर रही थीं। तभी उन्हें तेज आवाज सुनाई दी, ये आवाज इतनी तेज थी कि लगा बम विस्फोट हुआ है। ऐसा लगा कि हमारे कान के पर्दे फट जाएंगे। साथ ही हमारे घर में डाइनिंग टेबल समेत सारा सामान बुरी तरह हिल रहा था। ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। इसके बाद वह तुरंत बाहर आ गईं। बाहर आने पर पता चला कि प्लेन क्रैश हो गया है। रेखा ने बताया कि उनके सामने ही विमान के टुकड़े हर जगह फैल गए।
जवानों के साथ मिलकर 5 छात्रों को बचाया
दुर्घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर रहने वाले बहादुर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी। इस दौरान लोग चिल्ला रहे थे। पहले तो उन्हें लगा कि कोई बहुत बड़ा तूफान या भूकंप आया है। इसके बाद उन्होंने हर तरफ धुआं देखा। जिसके बाद वह घर से बाहर निकले तो देखा कि चारों तरफ आग लगी हुई थी। बिना देर किए बहादुर मेस के पास गए जहां MBBS के छात्र मदद के लिए चिल्ला रहे थे। यहां उन्होंने सेना के जवानों के साथ मिलकर मलबे में दबे 5 छात्रों को जिंदा बाहर निकाला, जिनकी हालत काफी गंभीर थी।
यह भी पढ़ें: ‘खराब फ्यूल हो सकता है हादसे का कारण…’, Ahmedabad Plane Crash पर क्या बोले विशेषज्ञ
काले धुएं से भर गया था पूरा इलाका
वहीं एक अन्य चश्मदीद प्रियांशु ने बताया कि हादसे के वक्त वह घर पर थे। प्लेन में हुए धमाके के बाद पूरा इलाका काले धुएं से भर गया था। आग एक इमारत से दूसरी इमारत तक फैल गई थी। प्रियांशु ने बताया कि पहले उन्हें भी ऐसा ही लगा कि जैसे भूकंप या बम विस्फोट हुआ हो।