गुजरात के कच्छ में जहाज में भयंकर आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार, समुद्र के बीचों-बीच मांडवी के जहाज में आग लग गई. बता दें कि जहाज सोमालिया बंदरगाह से दुबई जा रहा था. इस जहाज का नाम फजल रब्बी था जिसमें अचानक आग लग गई. जहाज पर सवार 16 नाविकों को बचा लिया गया है.
खबर में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. खबर अपडेट की जा रही है.


 
 










