---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कब्र से निकाला गया शव, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के अट्टा फतेहपुर गांव में करीब एक महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के शिकार युवक के शव को शुक्रवार को कब्र से निकाला गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 3, 2025 18:01
Crime Scene
Credit- News 24 GFX

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के अट्टा फतेहपुर गांव में करीब एक महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के शिकार युवक के शव को शुक्रवार को कब्र से निकाला गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए उच्च अधिकारियों से शव को निकलवाकर जांच की मांग की थी, जिस पर पुलिस ने अब कार्रवाई की है.

हादसा या साजिश ?

घटना करीब एक माह पूर्व की है, जब गांव के युवक की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हो गई थी. उस वक्त घटना को दुर्घटना मानकर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन कुछ समय बाद परिवार को घटना पर संदेह हुआ और उन्होंने इसे सुनियोजित हत्या बताया. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर मामले को हादसे का रूप दे दिया गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस और प्रशासन से मृत शरीर को कब्र से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम कराने की गुहार लगाई.

---विज्ञापन---

पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अनुमति से निकाला शव

परिवार की शिकायत और लगातार मांग को देखते हुए पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद शुक्रवार को कब्र से शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस पूरी प्रक्रिया में पुलिस अधिकारियों के साथ मेडिकल टीम और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

आगे की जांच जारी

दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए मेडिको-लीगल एंगल से जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: यीडा की नई औद्योगिक भूखंड योजना जल्द, 700 करोड़ का होगा निवेश

First published on: Oct 03, 2025 05:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.