बूंदी: राजस्थान के बूंदी जिले से खबर सामने आ रही है। जिले में गुरुवार रात को खौफनाक वारदात घटित होने की जानकारी मिली है। घटना बूंदी के नैनवां इलाके की देर रात की है। बदमाशों ने 80 साल की बुजुर्ग के पैर से चांदी का कड़ा चुराने के लिए उसे पहले बेहोश किया, फिर उसके पैर काट दिए। बताया जा रहा है कि 4-5 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक वारदात के समय बुजुर्ग महिला घर पर अकेली थी। महिला के अकेले होने का फायदा उठाकर बदमाश घर में दाखिल हुए और चांदी के कड़े लूटने के लिए पैर काट दिया। घटना के बाद वृद्धा को प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद कोटा रैफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि 80 साल की उच्चबी बाई बीती रात घर पर अकेली सो रही थी। लूट की नीयत से घर में घुसे बदमाशों ने पहले तो बुजुर्ग महिला का गला दबाया, जब बुजुर्ग बेहोश होने लगी तो उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया। बदमाशों की इस हरकत से बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई। इस दौरान पहले बुजुर्ग महिला के एक पैर को दांतली से काट दिया और फिर पैर में पड़ी चांदी के कड़े निकाल लिए। इस खौफनाक वारदात के बाद दरिंदे फरार हो गए।
इसके बाद बुजुर्ग महिला के बेटे तुलसीराम सैनी ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सीआई बाबूलाल मीना पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद वारदात से जुड़ी जानकारी हासिल की।
बूंदी जिले के नैनवा में 80 वर्षीय वृद्धा के साथ हुई निर्मम वारदात को लेकर पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी ने ही निंदा की है। वारदात के बाद से इलाके के लोगों में गुस्सा और डर दोनों है। अब जल्द से जल्द दरिंदों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने नैनवां में वृद्धा के पैर काटे जाने की घटना में प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है। रामपाल जाट ने मांग की है कि पीड़िता का इलाज सरकार को अपने हाथ में लेकर सन्देश देना चाहिए।
(Klonopin)