नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ भाजपा के विरोध मार्च के दौरान कोलकाता में आज हुई झड़पों में भाजपा नेता की टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। तृणमूल कांग्रेस की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को चिल्लाते हुए सुना गया, “मेरे शरीर को मत छुओ। आप महिला हैं, मैं पुरुष हूं।”
अभी पढ़ें – Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा, मिनी बस खाई में गिरी, 11 की मौत
सुवेंदु अधिकारी एक महिला पुलिसकर्मी को संबोधित करते हुए बोल रहा थे जो उन्हें पुलिस की वैन में ले जाने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने कहा कि वे कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं। इसके बाद सुवेंदु ने एक पुरुष पुलिसकर्मी को बुलाया। बाद में उन्होंने कहा कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं।
.@BJP4India's 56-inch chest model BUSTED!
---विज्ञापन---Proclamation of the day: "Don’t touch my body. I am male!" pic.twitter.com/hHiWr0yuHE
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) September 13, 2022
वहीं, भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने भी एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया जिसमें सुवेंदु अधिकारी बोल रहे हैं कि वे हर महिला की आंखों में मां दुर्गा को देखते हैं। बता दें कि एक वक्त सुवेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के एक सीनियर नेता थो और ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी थे। 2021 के बंगाल चुनाव से पहले वे भाजपा में शामिल हो गए थे।
बता दें कि पश्चिम बंगाल भाजपा आज ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी। इस दौरान पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सुवेंदु अधिकारी, लॉकेट चटर्जी समेत कई भाजपा नेताओं को हिरासत में ले लिया। भाजपा ममता सरकार की ओर से किए गए कथित भ्रष्टाचार का विरोध कर रही थी।
अभी पढ़ें – Corona Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 5108 नए केस, 31 की मौत
विरोध प्रदर्शन के लिए हावड़ा ब्रिज के पास जुटे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता और कार्यकर्ता बंगाल पुलिसकर्मियों से भीड़ गए थे जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें