---विज्ञापन---

दिल्ली

सोसाइटी चुनाव में तीन महिलाओं को चुनकर स्थानीय लोगों ने पेश किया नारी शक्ति का सशक्त उदाहरण

Mahagun Modern Society Elected Three Women : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारी शक्ति के कथनों पर खरे उतरते हुए, नोएडा सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी के निवासियों ने AOA चुनाव में तीन महिलाओं को चुना है। बता दें कि 9 मेम्बर के बोर्ड में 3 महिला सदस्य हैं। पूर्व प्रेसिडेंट मृदुल […]

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Oct 7, 2023 19:26

Mahagun Modern Society Elected Three Women : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारी शक्ति के कथनों पर खरे उतरते हुए, नोएडा सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी के निवासियों ने AOA चुनाव में तीन महिलाओं को चुना है। बता दें कि 9 मेम्बर के बोर्ड में 3 महिला सदस्य हैं। पूर्व प्रेसिडेंट मृदुल भाटिया ने AOA के प्रेजिडेंट और सेक्रेटरी के पदों पर इन महिलाओं को चुना है, जहां देश में महिलाओं के आरक्षण से 33% सीट मिल रहीं हैं। वहीं, यहां पर अभी से फेकल्टी के दूसरे विभागों में भी महिलाएं कार्यभार सम्भाल रहीं हैं।

यह भी पढ़ें – Viral Video: मुझे साबुन खाना पसंद है, महिला ने कहा और खा गई, इंस्टाग्राम वाले वीडियो के अंत में है ट्विस्ट

---विज्ञापन---

नारी शक्ति का सशक्त उदाहरण

इलेक्शन में चुनकर आई महिलाओं में पारुल तोमर एक बिजनेस वूमन, दूसरी महिला परवीन मिश्र पब्लिक सेवक और आकांक्षी श्रीवास्तव शामिल हैं, जो एक वृद्ध महिला हैं और मेडिटेशन शिक्षक भी हैं। महागुन निवासी मानते हैं, कि महिलाओं की भागीदारी से न सिर्फ काम अच्छा होगा बल्कि महिला सुरक्षा पर भी और अधिक ध्यान दिया जाएगा।

इसके अलावा महगुन सोसायटी में महिला गार्ड्स ने टावर की सुरक्षा का जिम्मा संभाला हुआ है। सोसायटी के क्लब हाउस की जिम्मेदारी सरिता ने बखूबी संभाली है, वहीं मेंटेनेस का जिम्मा निवेदिता ने संभाला हुआ है और कस्टमर रिलेशन मैनेजमेंट की जिम्मेदारी मनीषा संभल रही हैं।

---विज्ञापन---

First published on: Oct 07, 2023 07:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.