---विज्ञापन---

दिल्ली

News24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद बोलीं- पेशे से ना भटकें महिला पत्रकार, Hall Of Fame Award से हुईं सम्मानित

एक्सचेंज4मीडिया के Women in Media, Digital & Creative Economy Summit में News24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद को हॉल ऑफ फेम अवार्ड से सम्मानित किया। उन्होंने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि महिला पत्रकार अपने पेशे से ना भटकें।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 10, 2025 20:48
Anurradha Prasad
Exchange4media कार्यक्रम में सम्मानित हुईं News24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद।

दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में रविवार को एक्सचेंज4मीडिया के Women in Media, Digital & Creative Economy Summit का आयोजन हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि News24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद शामिल हुईं। अनुराधा प्रसाद ने एक्सचेंज4मीडिया के कार्यक्रम को संबोधित किया और महिला पत्रकारों के साथ आने वाली चुनौती एवं जिम्मेदारी पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि महिला पत्रकार पेशे से ना भटकें।

एक्सचेंज4मीडिया के कार्यक्रम में News24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद को हॉल ऑफ फेम अवार्ड से सम्मानित किया गया। अनुराधा प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हॉल ऑफ फेम अवार्ड पाकर बहुत आभारी हूं। इस सम्मान के लिए एक्सचेंज4मीडिया का धन्यवाद। ‘Women in Media Leadership: Breaking Ceilings & Building Legacies में अनुभव साझा करने पर गर्व है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Bharat Ek Soch: Donald Trump किसे मानते हैं America का दुश्मन नंबर वन?

पेशे को भी करना होगा प्रमोट : अनुराधा प्रसाद

News24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद ने कहा कि हम लोगों के करियर में तमाम उतार-चढ़ाव होते रहे हैं और होते रहेंगे। हर स्टेज पर लड़ना पड़ेगा। प्रतिदिन चुनौती रहेगी। आप इसी चुनौतियों से बहुत कुछ सीखेंगे। उन्होंने कहा कि मैं देखती हूं कि बहुत सारी महिलाएं खुद को डिजिटल मीडिया पर प्रमोट करती हैं, हम क्या कर रहे हैं? हम न्यूज या विचारों को प्रमोट कर रहे हैं या फिर गंगा में डुबकी लगाते दिख रहे हैं? खुद को प्रमोट करने के साथ-साथ अपने पेशे को भी प्रमोट करना होगा, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

कृपया अपने पेशे से ना भटकें : अनुराधा प्रसाद

अनुराधा प्रसाद ने कहा कि मैं ये विषय श्रोताओं के सामने उठा रही हूं। आप गंगा में डुबकी लगाओ, कोई आपको नहीं रोक रहा, लेकिन आप खबरों को भी प्रमोट करें। सभी महिला पत्रकारों को मेरा बस यही सुझाव और विनती है कि कृपया अपने पेशे से ना भटकें। अगर आपका पेशा अच्छा है और पेशे पर आपकी पकड़ अच्छी है, तभी आपको सम्मान मिलेगा और सम्मान सबसे महत्वपूर्ण चीज है। सम्मान के साथ ही विश्वसनीयता मिलती है।

यह भी पढ़ें : Bharat Ek Soch: भारत में तेजी से क्यों बढ़ रहे तलाक के मामले?

आपको बता दें कि एक्सचेंज4मीडिया द्वारा आयोजित समिट में उन महिलाओं को शामिल किया गया, जिन्होंने पत्रकारिता, रेडियो, सिनेमा और शिक्षा के क्षेत्रों में नई परिभाषा लिखी है। सभी बाधाओं को तोड़कर समाज में नई भूमिका निभा रही हैं।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 10, 2025 07:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें