दिल्ली में छठ पूजा के लिए बने तालाब में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। घटना दिल्ली के कराला इलाके के शिव विहार की है। यहां स्थानीय लोगों ने छठ पूजा तालाब में एक महिला का शव तैरता हुआ देखा। पुलिस ने बताया कि उन्हें स्थानीय निवासियों से सूचना मिली थी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि तालाब में लगभग 35 वर्षीय महिला का शव तैर रहा था। प्रारंभिक जांच में शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। एफएसएल (FSL) टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस महिला की पहचान करने और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। बताया गया कि महिला का शव पानी के ऊपर तैर रहा था, जिसकी जानकारी मिलने पर देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी।
कालका में लटका हुआ मिला युवक का शव!
वहीं दूसरी ओर दिल्ली के कालका इलाके में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला है। मृतक की पहचान हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के रहने वाले शशांक त्रिपाठी के रूप में की गई है। युवक किराए के मकान में रहकर परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ कुछ प्राइवेट काम भी करता था, जिसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है. मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने परिवार को इसकी जानकारी दी। शशांक माता-पिता का इकलौता बेटा था।
यह भी पढ़ें : दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच होगा समझौता! मोहल्ला क्लीनिक पर उठाए जाएंगे बड़े कदम
पीतमपुरा में बुजुर्ग कपल की हत्या
वहीं पीतमपुरा के कोहाट एंक्लेव इलाके से एक और अपराध की खबर सामने आई। यहां एक बुजुर्ग दंपती की गला घोटकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान मोहिंदर सिंह (72) और उनकी पत्नी दिलजीत कौर (70) के रूप में हुई है।