Delhi NCR Weather update: दिल्ली-NCR में आज मौसम का मिजाज काफी नम और बदलाव भरा रहने की संभावना है। सुबह से धूप खिली हुई है, लेकिन बीच-बीच में आसमान में बादल छा जा रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक शाम को या देर रात यहां गरज-चमक के साथ हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है।
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में आज का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम 25.8 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है। वहीं, हवा की गति 5 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। नमी के स्तर की बात करें तो ये 59 से 93 प्रतिशत तक रह सकता है.
3 अक्टूबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग की सलाह है कि अगर आप दशहरा मेला देखने जा रहे हैं, शाम को सैर करने जा रहे हैं या बाजार घूमने जाना है तो छाता साथ रखना न भूलें। वहीं, अगले कुछ दिनों की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार 3 अक्टूबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री और न्यूनतम 24-26 डिग्री के बीच रहेगा.
30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवांए चलेंगी
एनसीआर में 6 और 7 अक्टूबर को मौसम में बदलाव होने की संभावना बनी हुई है। यहां कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ एरिया में 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवांए चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार इन दो दिनों में थंडरस्टॉर्म के आने का भी अनुमान है। प्रदूषण का लेवल कंट्रोल रहेगा लोगों से अपील है कि इन दो दिनों में मौसम का रियल टाइम अपडेट लेकर ही घर से बाहर निकलें.
ये भी पढ़ें: Delhi Encounter: रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, दिशा पाटनी के बाद ये था अगला टारगेट