Weather Update Aaj Ka Mausam : उत्तर भारत के कुछ राज्यों में अभी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, लेकिन दिल्ली एनसीआर में शनिवार को ठंड से हल्की राहत मिली है। न्यूनतम तापमान में उछाल देखने को मिला है। आईएमडी (IMD) ने कोहरे और कोल्ड डे रहने की चेतावनी जारी की है। आइये जानते हैं आपके शहर का मौसम कैसा रहेगा।
उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जबकि देश की राष्ट्रीय राजधानी में मौसम साफ है। बिहार के पूर्णिया, गया में विजिबिलिटी 25 और मध्य प्रदेश के सतना में 50 दर्ज की गई है। वहीं, पंजाब के पटियाला, अंबाला और चंडीगढ़, यूपी के झांसी में दृश्यता 200 है, जबकि दिल्ली के पालम में 1100 और सफरदजंग में 500 है। साथ ही पालम में आज न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस और सफदरजंग में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : घर से निकलने से पहले कोहरे को लेकर मौसम विभाग का ये अलर्ट
Visibility recorded (at 0530 hours IST of today, 20.01.2024): Bihar: Gaya & Purnea-25 each, Bhagalpur-500; Jammu Division: Jammu-50; East Madhya Pradesh: Satna-50; Punjab: Patiala-200 and Amritsar-600; Rajasthan: Kota-200 & Churu-600; Uttar Pradesh: Jhansi & Varanasi-200 each; pic.twitter.com/B4rA0kmPjA
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 20, 2024
Cold Day to Severe Cold day very likely in some parts of Uttar Pradesh on 19th & 20th and in isolated pockets during 21st-23rd of January, 2024. pic.twitter.com/7uoJ41vlRl
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 19, 2024
घने कोहरे ने हवाई उड़ानों को किया प्रभावित
स्पाइसजेट ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि 20 जनवरी को घने कोहरे और लो विजिबिलिटी की वजह से धर्मशाला (DHM) में फ्लाइट्स यह तो देरी से उड़ान भर रही हैं या फिर कैंसिल हो जा रही हैं। वहीं, देश के कई हिस्सों में छाए कोहरे का असर दिल्ली एयरपोर्ट पर देखने को मिल रहा है। यहां भी हवाई उड़ानें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं या फिर रद्द हो गई हैं।
जानें आपके शहर का कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में अगले 4 दिनों तक घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन रहने के आसार हैं। यही स्थिति मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और उत्तराखंड में रहने वाली है। उत्तर प्रदेश में 20 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक शीतलहर चलने की संभावना है, जबकि बिहार में अगले 4 दिनों तक कोल्ड डे रहने के आसार हैं।