दिल्ली में बुधवार (21 मई) देर शाम को हुई तेज आंधी और बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी का मिजाज बदल दिया। एक ओर जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर सड़क और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ। तेज आंधी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई तो कई जगहों पर ओलो भी पड़े। साथ ही आंधी-तूफान और बारिश की वजह से दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो सेवा पर भी असर पड़ा। इसके अलावा कई उड़ानें भी प्रभावित हुईं। वहीं, निजामुद्दीन में तूफान की वजह से हाई मास्क लाइट का पोल गिर गया। गिरते पोल के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
बारिश के साथ गिरे ओले
भयंकर आंधी-तूफान के बाद आई बारिश के दौरान साउथ, नॉर्थ और वेस्ट दिल्ली में ओले भी गिरे। आंधी और बारिश के कारण कई जगह सड़कों पर धूल का गुबार छा गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित हुई हैं। हालांकि, हल्की बारिश ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में भयंकर बारिश और तूफान के बाद कहां-कहां हुआ पावर कट? BSES और Tata Power-DDL का आया बयान
निजामुद्दीन में एक व्यक्ति की मौत
तेज आंधी-बारिश से दिल्ली एनसीआर में कई जगह पेड़ और खंभे गिरने की खबरें सामने आई हैं। निजामुद्दीन में हाई मास्क लाइट पोल गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। इसके साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, रिंग रोड, निजामुद्दीन, इंडिया गेट, बाहरी दिल्ली के अलावा कई अन्य जगहों पर उखड़े पेड़ों ने सड़क यातायात को बाधित किया।
नोएडा-ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर–145 मेट्रो स्टेशन के सामने एक पोल गिर गया, जिसे हाइड्रा की मदद से मार्ग से हटाया गया। इस दौरान यातायात संचालन के लिए डायवर्जन रूट का इस्तेमाल किया गया। वहीं, आईटीओ बस स्टैंड के पीछे प्यारे लाल भवन से आगे एक बडा पेड़ भयंकर आंधी में टूटकर लक्ष्मी मोबाइल शाॅप पर जा गिरा, जिसे वह दुकान पूरी तरह ध्वस्त हो गई। गनीमत रही कि दुकान का मालिक चपेट में आने से बाल-बाल बच गया।
#WATCH | After days of 40 degrees plus temperatures, Delhi experiences a change in weather with a dust storm.
Visuals from T3 of Indira Gandhi International Airport. pic.twitter.com/AcmUtopgiO
— ANI (@ANI) May 21, 2025
गोकुलपुरी में पेड़ के नीचे दबने से एक की मौत
तेज आंधी और बारिश की वजह से शाम 08:15 बजे डी-274 गोकुलपुरी में एक पेड़ गिरने की खबर सामने आई। इसके बाद एसएचओ गोकुलपुरी अपने स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला गया कि दो मोटरसाइकिलें और एक व्यक्ति पेड़ के नीचे दब गए थे, जिसमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत पीसीआर के माध्यम से जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां परीक्षण की दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अजहर (22), पुत्र रियाज, निवासी मकान संख्या 130, विजय मोहल्ला, मौजपुर, दिल्ली के रूप में की गई है।
#WATCH | Delhi received gusty winds, heavy rainfall and hailstorm. Visuals from Pandit Pant Marg. pic.twitter.com/5ZFeZTf2HJ
— ANI (@ANI) May 21, 2025
#WATCH | Delhi-NCR experiences weather change. Visuals from Noida Sector 10 in Uttar Pradesh as it experiences dust storm. pic.twitter.com/gsqXxyFGhq
— ANI (@ANI) May 21, 2025
दिल्ली-NCR के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश
बता दें कि दिल्ली-NCR के इलाकों के साथ-साथ पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर में भी तेज आंधी-बारिश आई। गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई और कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। नोएडा में भी मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। बागपत में तेज आंधी-तूफान के बाद ओलावृष्टि हुई। तेज हवा, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण तीन मूर्ति मार्ग पर एक पेड़ उखड़कर एक कार और एक मिनी ट्रक पर गिर गया।
#WATCH | Delhi: A tree uprooted at Teen Murti Marg and fell on a car and a mini truck as the city received gusty wind, heavy rainfall and hailstorm. pic.twitter.com/VOkx22ZBUO
— ANI (@ANI) May 21, 2025
तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस की गिरावट
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ने पूरे दिल्ली-NCR क्षेत्र को प्रभावित किया। दिल्ली के सफदरजंग में 79 KM प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। पालम में 72 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं से कई इलाकों में पेड़ गिर गए और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो गई। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के (टर्मिनल-3) पर धूलभरी आंधी चली। इसके बाद तेज बारिश भी हुई। पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार, भजनपुरा और गोकलपुरी जैसे इलाकों में तेज धूलभरी आंधी चली। अचानक उठे धूल के गुबार से विजिबिलिटी कम हो गई। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज आंधी चली, कई जगहों से पेड़ गिरने की खबरें हैं, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। दिल्ली में आंधी-तूफान के कारण तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक तामपान 37 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Gusty wind reported over different parts of Delhi between 1945 Hrs IST and 2030 Hrs IST of today, 21st May 2025, reports IMD. pic.twitter.com/1J5IqnhoLy
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2025