Bjp trinamool congress allegation each other: केंद्र सरकार और तृणमूल कांग्रेस के बीच फिर से रार देखने को मिल रही है। अब टीएमसी और भाजपा सरकार के मंत्री के बीच खींचतान देखने को मिल रही है। मामला मंगलवार रात का है। यहां टीएमसी के नेता सांसद अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मिलने गए थे। इस दौरान धरना भी दिया गया था। बनर्जी ने दावा किया कि कृषि भवन के भीतर उनको मिलने का समय मंत्री ने दिया था। इसके बाद भी वे उनसे मिलीं नहीं।
वहीं, मंत्री की ओर से इन दावों को गलत बताया गया है। ज्योति ने कहा कि उन्होंने दो घंटे से ज्यादा अपने ऑफिस में वेट किया था। लेकिन प्रदर्शनकारियों में कोई भी मिलने नहीं आया। वहीं, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के दावों को झूठा बताया है।
मंत्री की ओर से अपने दावों को लेकर ट्वीट भी किया गया है। ज्योति की ओर से कहा गया है कि उनका ढाई घंटे का समय खराब गया है। सभी तृणमूल सांसदों का रात साढ़े 8 बजे तक इंतजार किया। तृणमूल के सांसदों और बंगाल के मंत्रियों ने उनसे मिलने के लिए 6 बजे का समय लिया था। लेकिन वे लोग मिलने आए ही नहीं।
माफ कीजिए, लेकिन ये सच नहीं है
वहीं, मोइत्रा ने कहा कि आप झूठ कह रही हैं। माफ कीजिएगा, लेकिन ये सच नहीं है। आपने हमें समय तो दिया था, सभी नामों को भी जांचा था। एंट्री से पहले हमारी भी जांच की गई। इसके बाद हमें 3 घंटे वेट करवाया गया। लेकिन आप पिछले दरवाजे से निकल गईं। मामले में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने दावा किया कि कृषि भवन के अंदर बताया गया था कि साध्वी निरंजन ज्योति से मिलने का समय 6 बजे तय था।
यह भी पढ़ें-प्रेम कहानी का ‘खूनी’ अंत; शादीशुदा प्रेमिका कहती थी-मुझसे शादी करो, हद पार हुई तो बेटे के सामने काटी गर्दन
लेकिन 90 मिनट बाद बताया गया कि वे नहीं मिल सकती हैं। साध्वी निरंजन ने सुवेंदू अधिकारी से तो 4 बजे भेंट कर ली थी। लेकिन उनको नहीं बुलाया गया। अगर वे नहीं मिलना चाहतीं, तो भी हम यहीं बैठे रहेंगे। कहीं नहीं जाएंगे। तृणमूल कांग्रेस की ओर से 2-3 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया गया था। टीएमसी का कहना है कि सरकार को मनरेगा के तहत रोके गए 15 हजार करोड़ रुपये रिलीज करने होंगे। ये बंगाल का पैसा है।