Delhi Traffic Live Update: दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। यहां आए दिन कहीं न कहीं ट्रैफिक जाम रहता है। जिससे चंद मिनटों का सफर तय करने में लोगों को घंटों तक लग जाते हैं। सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए News 24 आपको दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक की पल-पल अपडेट देगा।
इन सड़कों से करें परहेज, यहां देखें लाइव अपडेट…
घर से सुबह ऑफिस निकलते या सड़क पर वाहन लेकर निकलने से पहले अगर आपको अपने गंतव्य तक जाने के रास्ते का ट्रैफिक का हाल मिल जाए तो आप न केवल जाम से बच सकते हैं। मार्ग डायवर्ट कर जाम से बच भी सकते हैं। इसी को देखते हुए न्यूज 24 एक मुहिम चालू कर रहा है। जिसमें आपको एनसीआर के पलपल का अपडेट देखने को मिलेगा।
और पढ़िए –Traffic challan: गलत काट दिए लाखों चालान, अब पैसे वापस करेगी दिल्ली पुलिस
Delhi Traffic Live Updates:
शाम 7:51 बजे- विकास नगर नाला रोड पर लंबा जाम है। मजिस्द मोठ फेज 2 में वाहन रुक-रुककर चल रहे हैं। प्रगति मैदान एंट्री प्वाइंट पर जाम लगा है। इसी तरह अपोलो से बदरपुर रोड पर जाते हुए जाम लगा है। आश्रम चौक पर वाहनों की कतारें लगी हैं। यहां ट्रैफिक बेहद धीमी गति से चल रहा है।
@dtptraffic heavy traffic on Apollo hospital to badar pur Road please kindly clear the treffic its my humble request officers
Ajay Gupta citizen of India pic.twitter.com/w0Vbh9n0Yg
— Ajatguptaaa (@AjayGuptanafed) February 15, 2023
सुबह 8:30 बजे-एन एच 48 पर दिल्ली से गुरुग्राम जाते हुए जाम लगा है। अक्षरधाम मंदिर के सामने ट्रैफिक रुक-रुककर चल रहा है। गोकुलपुरी से वजीराबाद जाते हुए जाम लगा है। बुराड़ी मेन रोड पर वाहन बेहद धीमी गति से चल रहे हैं। आजादपुर मंडी पर जाम लगा है। यहां वाहनों की स्पीड स्लो है।
Take timely action to avoid long traffic jam.
Obstruction at NH -48 , near Shiv Murti, while going from Delhi to Gurugram pic.twitter.com/2LldofEU8v— VG (@VG_2016) February 15, 2023
और पढ़िए –Delhi Traffic Live Update: दिल्ली शहर में कहां-कहां है ट्रैफिक, यहां जानें पल-पल का अपडेट
जानें कितनी विकराल है समस्या
एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली दिल्ली जाम के मामले में दुनिया के बड़े शहरों में 11वां स्थान पर है। यहां शाम के समय करीब 77% और सुबह के समय औसतन 53% प्रतिशत सड़कों जाम रहती हैं। यहां जाम का कारण अवैध पार्किंग, खराब सड़कें, मॉनसूनी बारिश, वाहन खराब होना आदि है।
यहां करें शिकायत
दिल्ली: ट्विटर हैंडल @dtptraffic, 24×7 Control Room : +91-11-25844444,1095
नोएडा: ट्विटर हैंडल @noidatraffic, यातायासत हेल्पलाइन नंबर-9971009001