---विज्ञापन---

Delhi Metro एक्सटेंशन से जुड़ेंगे ये दो बड़े एयरपोर्ट, ऐसा होगा गोल्डन लाइन रूट

Metro Extension: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहा है, जिसे तीन साल में पूरा करने का प्लान है। इससे एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 2, 2025 18:50
Share :
Noida aiport to delhi airport metro connectivity
सांकेतिक तस्वीर।

Metro Rail Extension: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहा है, जिससे एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को आसानी होगी। यात्रियों के लिए गोल्डन लाइन मेट्रो का विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है। इस योजना के तहत एरोसिटी से कालिंदी कुंज तक पांच किलोमीटर की गोल्डन लाइन मेट्रो विस्तार की योजना है, जिसमें दो और स्टेशन जोड़े जाएंगे। इस विस्तार से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। 

नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को मिलेगा लाभ

मेट्रो के इस विकास से नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को लाभ होगा। इसके लिए मेट्रो के गोल्डन रूट को विस्तारित करने की योजना है। इससे आगामी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

---विज्ञापन---

मौजूदा समय में गोल्डन लाइन मेट्रो एरोसिटी को तुगलकाबाद से जोड़ती है। इसके बाद तुगलकाबाद को कालिंदी कुंज से जोड़ते हुए पांच किलोमीटर का अहम हिस्सा इसमें जुड़ेगा, जहां यह बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर मैजेंटा लाइन से जुड़ेगा। यह नया कनेक्शन किसी भी एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्रियों की यात्रा को आसान बनाएगा और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आस-पास के क्षेत्रों के रहने वालों को बेहतर सुविधा देगा।

डीएमआरसी ने की 950 करोड़ रुपये की मांग

इस एलिवेटेड रूट पर सरिता विहार और मदनपुर खादर समेत दो नए स्टेशन बनाए जाएंगे। डीएमआरसी ने इस परियोजना के लिए यमुना विकास प्राधिकरण से 950 करोड़ रुपये की राशि मांगी है। इस परियोजना को तीन साल के अंदर पूरा करने का प्लान बनाया गया है। गोल्डन रूट से कालिंदी कुंज तक के इस कनेक्शन को मैजेंटा लाइन से जोड़े जाने की संभावना है। इस रूट के बन जाने के बाद, यह कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा।

---विज्ञापन---

बॉटनिकल गार्डन स्टेशन इस विस्तार में प्रमुख बिंदु बन जाएगा। इससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों के निवासियों को लाभ होगा। इससे लोग मेट्रो का उपयोग करके नोएडा एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट तक बहुत आसानी से पहुंच सकेंगे।

यात्रियों के लिए एक गेम-चेंजर होगी साबित 

हालांकि, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मेट्रो प्रोजेक्ट में अभी काफी समय लग सकता है, लेकिन डीएमआरसी यात्रियों को तेजी से राहत पहुंचाने के लिए कालिंदी कुंज विस्तार को अहमियत दे रहा है। एक बार मंजूरी मिलने के बाद यह पहल यात्रियों के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगी। मैजेंटा लाइन पहले से ही जनकपुरी पश्चिम से कालिंदी कुंज होते हुए बॉटनिकल गार्डन तक चलती है। इस लाइन में 15 अंडरग्राउंड और 10 एलिवेटेड स्टेशन समेत 25 स्टेशन हैं, जो इस क्षेत्र के लिए एक अहम ट्रांसपोर्टेशन कॉरिडोर के रूप में काम करते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 02, 2025 06:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें