Swati Maliwal Assault Case Updates: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट केस ने नया मोड़ ले लिया है। स्वाति मालीवाल और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हो गई हैं। आप ने स्वाति मालीवाल पर भाजपा द्वारा केजरीवाल के खिलाफ रची गई साजिश में उसका साथ देने का आरोप लगाया। वहीं आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल केस से जुड़ा एक वीडियो शेयर करके सवाल उठाए हैं और पूछा है कि यह क्या खेल है? मालीवाल बिना किसी मदद के चल रही हैं। पार्टी ने दावा किया कि एफआईआर में कथित विवरण के अनुसार, वह अपने आप चलने में सक्षम नहीं होगी।
स्वाति मालीवाल के आरोपों की असलियत उजागर कर रहा है ये वीडियो 👇🏻 pic.twitter.com/dBkH5YhKdD
— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2024
---विज्ञापन---
आप के आरोपों पर जेपी नड्डा का पलटवार
मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि आप के सूत्रों के मुताबिक, स्वाति मालीवाल कई दिन से भाजपा के संपर्क में थीं। इन आरोपों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने करारा जवाब दिया है। जेपी नड्डा का कहना है, ‘आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है। आज अरविंद केजरीवाल देश की जनता और दिल्ली की जनता के सामने बेनकाब हो चुके हैं, हर तरह से बेनकाब हो चुके हैं…
अगर यह साजिश भाजपा ने रची है तो आप (लखनऊ में पीसी के दौरान) माइक क्यों घुमा रहे थे यहां वहां? आपको कौन रोक रहा है? आम आदमी पार्टी की संस्कृति से पता चलता है कि वे लोगों को अपने घरों में बुलाते हैं और उन्हें पीटते हैं…हमने कभी उनसे (स्वाति मालीवाल) बात नहीं की, न ही हमारी पार्टी के किसी भी व्यक्ति ने उनसे बात की। हम ऐसे काम नहीं करते. अब उनकी चोरी पकड़ी गई है… उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है..”
#WATCH | On AAP’s allegation that “BJP sent Swati Maliwal to entrap CM Arvind Kejriwal”, BJP national president JP Nadda says, “Aam Aadmi Party is a party built on the foundation of lies and its credibility is not zero, it is in minus. Today Arvind Kejriwal has been exposed in… pic.twitter.com/rHEaXcc1wK
— ANI (@ANI) May 18, 2024
आरोपी विभव फरार, पीड़िता स्वाति ने दिखाए विरोधी तेवर
स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई घटना का खुलासा किया। दिल्ली पुलिस को बयान देकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई। बिभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ क्रॉस FIR दर्ज करा दी। इस बीच CM हाउस के अंदर की एक CCTV फुटेज वायरल हो गई।
बिभव कुमार को तलाशने उनके घर पहुंची पुलिस टीम को वह नहीं मिला और पत्नी ने NCW का दूसरा नोटिस भी रिसीव नहीं किया। दूसरी ओर, आप नेता स्वाति मालीवाल हमलावर हो गए। आप नेताओं की बयानबाजी देखकर स्वाति मालीवाल ने अपने X हैंडल से अरविंद केजरीवाल की प्रोफाइल फोटो हटा दी।
#WATCH | On AAP MP Swati Maliwal assault case, AAP leader & Delhi minister Atishi says, “Ever since Arvind Kejriwal has got bail, the BJP is rattled. Due to this, the BJP hatched a conspiracy, under which Swati Maliwal was sent to Arvind Kejriwal’s house on the morning of 13th… pic.twitter.com/bP9Wcwocqq
— ANI (@ANI) May 17, 2024
स्वाति मालीवाल ने फोटो हटाई, आप ने आरोप लगाए
स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट की लिखित शिकायत पुलिस को देने, आरोपी बिभव कुमार के क्रॉस FIR दर्ज कराने और आम आदमी पार्टी के हमलावर होने के बाद विरोध जताया। उन्होंने अपने X हैंडल से अरविंद केजरीवाल की फोटो हटा दी। उन्होंने ब्लैक बैकग्राउंड वाली फोटो लगाकर अपने इरादे स्पष्ट किए। स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी पर उनके चरित्र पर सवाल उठाने और बिभव कुमार का बचाव करने के आरोप लगाए।
वहीं आम आदमी पार्टी मामले में बचाव की स्थिति में दिखी। पार्टी ने स्वाति मालीवाल को भाजपा का मोहरा बताते हुए मामले को भाजपा की साजिश बताया। आप नेताओं का कहना है कि जब अरविंद केजरीवाल ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, फिर भी स्वाति मालीवाल ने FIR कराकर उनका भरोसा तोड़ दिया, जो ठीक नहीं हुआ।
पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn
ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है।
आज उसके दबाव में…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
विभव और स्वाति ने एक दूसरे पर क्या आरोप लगाए?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर दिल्ली CM हाउस के अंदर उनके साथ मारपीट करने, बदसलूकी करने और गाली गलौज करने के आरोप लगाए। जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया। वहीं क्रॉस FIR में विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर आरोप लगाए कि वे अरविंद केजरीवाल को नुकसान पहुंचाना चाहती थीं। उन्होंने दावा किया कि गुस्से में आकर स्वाति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और झूठे आरोप लगाए। आप सांसद ने उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।
आप नेताओं ने स्वाति पर क्या आरोप लगाए?
आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि स्वाति बिना अपॉइंटमेंट मुख्यमंत्री से मिलने आई थीं। वे किसी गलत इरादे से आई थीं। जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे मुख्यमंत्री आवास के सुरक्षा कर्मियों से बहस करती दिखी हैं। आतिशी ने स्वाति पर केजरीवाल के खिलाफ भाजपा की साजिश में साथ देने का आरोप लगाया। संजय सिंह ने भी मामले से किनारा करते हुए न कोई बयान दिया और न ही कोई ट्वीटकिया। आप के संगठन मंत्री संदीप पाठक ने X पर लिखा कि भाजपा की एक और गंदी साजिश, हम तैयार हैं। आप विधायक नरेश बाल्यान, विनय मिश्रा, दिलीप पांडेय समेत कई आप नेताओं ने स्वाति मालीवाल की वफादारी सवाल उठाते हुए उन पर भाजपा के साथ मिलने का आरोप लगाया।
मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 16, 2024