---विज्ञापन---

South Delhi triple murder: इंटरनेट पर इस टॉपिक पर सर्च, बहन से झगड़ा, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

South Delhi triple murder: पुलिस के अनुसार अर्जुन ने आर्मी के जिस चाकू से तीनों के गले काटे और शरीर को बुरी तरह गोद डाला वह उसने अपने पिता की अलमारी से चुराया था।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 6, 2024 17:46
Share :
आरोपी अर्जुन तंवर

South Delhi triple murder: दक्षिण दिल्ली में माता-पिता और बहन के तिहरे हत्याकांड में आरोपी मुक्केबाज अर्जुन तंवर से पूछताछ में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस के अनुसार चुप रहने वाले अर्जुन से अब तक की जांच में ये पता चला है कि उसका अपनी बहन से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। वह अपनी बहन से खफा था। उसका आरोप है कि परिजन हमेशा उसकी बहन का ही साथ देते थे।

इसके अलावा पुलिस अधिकारियों की मानें तो अर्जुन ने हत्याकांड को अंजाम देने से पहले इंटरनेट पर सल्फास के बारे में सर्च किया था। इसे कितनी मात्रा में देने पर आदमी की मौत हो सकती है आदि उसने इस जहरीले पदार्थ के बारे में जानकारी जुटाई थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बीजेपी को झटका देने वाले Surendra Pal Singh Bittu कौन? दिल्ली चुनाव से पहले AAP में हुए शामिल

एक्सरसाइज का रूटीन फॉलो करता था

पुलिस के अनुसार अर्जुन ने आर्मी के जिस चाकू से तीनों के गले काटे और शरीर को बुरी तरह गोद डाला वह उसने अपने पिता की अलमारी से चुराया था। वहीं, अर्जुन के पड़ोसी, उसके पूर्व शिक्षकों और अन्य लोगों से पूछताछ में पुलिस के यह पता चला है कि अर्जुन काफी चुपचाप रहता था। वह अपने दिनचर्चा को नियमित रूप से फॉलो करता था। वह सुबह दौड़ लगाने जाता था, जिम जाकर मुक्केबाजी की प्रैक्टिस करता था। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद भी वह सुंदर वन में सैर करने गया था।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार ये मामला दक्षिण दिल्ली के नेब सराय का है। यहां 4 दिसंबर को 20 वर्षीय अर्जुन तंवर ने अपने पिता राजेश, मां कोमल और बहन कविता की उनके घर में कथित तौर पर हत्या चाकू से बुरी तरह गोदकर हत्या कर दी थी। अर्जुन अपने घर में सबका लाडला था, उसके पिता ने उसे हाल ही में एक महंगी मोटरसाइकिल खरीद कर दी थी।

ये भी पढ़ें: Delhi: निर्माणकार्य फिर से होंगे चालू, हटा Grap 4 , सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 06, 2024 05:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें