---विज्ञापन---

Shraddha Murder Case: श्रद्धा के जन्मदिन पर आफताब का सनसनीखेज खुलासा, जानें क्या बताया?

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाकर के जन्मदिन पर उसकी हत्या के आरोपी आफताब ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शनिवार को आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा के पिता के सामने अपने जुर्म को कबूल किया। उसने बताया किकिराए के घर के शौचालय में श्रद्धा शरीर के टुकड़े कर दिए थे और बाद में टुकड़ों को छतरपुर […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 6, 2023 09:51
Share :
Shraddha Walkar murder case, shraddha walker case, Aaftab Poonawala, Delhi news, Shraddha Walkar murder, Shraddha murder case, Shraddha Walkar, Delhi crime
18 मई 2022 को आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर उसकी हत्या की थी।

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाकर के जन्मदिन पर उसकी हत्या के आरोपी आफताब ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शनिवार को आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा के पिता के सामने अपने जुर्म को कबूल किया। उसने बताया किकिराए के घर के शौचालय में श्रद्धा शरीर के टुकड़े कर दिए थे और बाद में टुकड़ों को छतरपुर पहाड़ी में फेंक दिया था।

श्रद्धा वाकर का शनिवार को 28वां जन्मदिन था। शनिवार को ही श्रद्धा के पिता विकास मदन वॉकर ने दिल्ली की एक अदालत में गवाही दी। कोर्ट को बताया कि आरोपी आफताब उन्हें छतरपुर एन्क्लेव में ‘100 फुटा रोड’ पर शमशान घाट मंदिर (श्मशान घाट मंदिर) के पास ठीक उसी स्थान पर ले गया, जहां उसने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाया था। बाद में दिल्ली पुलिस को उस स्थान पर मृतक की पेल्विक हड्डी समेत लगभग 13 हड्डियां मिलीं। बता दें कि इस बेहद सनसनीखेज हत्याकांड में दिल्ली की अदालत गवाहों की गवाही करा रही थी।

---विज्ञापन---

18 मई को पूनावाला ने गला घोंटकर की थी श्रद्धा की हत्या

श्रद्धा वाकर आरोपी आफताब के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। श्रद्धा की पिछले साल 18 मई को पूनावाला ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी ने उसके शरीर को टुकड़े-टुकड़े कर दिया और पुलिस और जनता की नजरों से बचने के लिए कई दिनों तक शहर भर में अलग-अलग जगहों पर टुकड़ों को ठिकाने लगाने से पहले उसे रेफ्रिजरेटर में रखा था। मामले की जानकारी के बाद जांच के दौरान पुलिस ने श्रद्धा के शरीर के कई हिस्से पास के जंगल से बरामद किए थे।

ये भी पढ़ें: सीमा पार से इस बार ऑनलाइन मैरिज; जोधपुर के शख्स ने पाकिस्तानी महिला से वर्चुअली रचाई शादी

---विज्ञापन---

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ के समक्ष सरकारी अभियोजक की ओर से अभियोजन गवाह के रूप में पूछताछ की गई। इस दौरान श्रद्धा के पिता विकास मदन वाकर ने गवाही दी कि पूनावाला ने 18 मई, 2022 को अपनी बेटी का गला घोंट दिया। फिर उसने उसके शरीर को छोटे टुकड़ों में काट दिया। फिर शरीर के टुकड़ों को कूड़े की थैलियों में पैक कर लिविंग रूम में एक रेफ्रिजरेटर में रखा था।

विकास वल्कर की गवाही के अनुसार, जब उसकी नई प्रेमिका उससे मिलने आती थी, तो वह फ्रिज से कचरा बैग निकालता था और उन्हें रसोई में लकड़ी के शेल्फ पर रख देता था। शनिवार को कोर्ट की कार्यवाही के दौरान कथित तौर पर शरीर के अंगों को संग्रहीत करने के लिए इस्तेमाल किए गए रेफ्रिजरेटर और लकड़ी के टुकड़ों को पेश किया गया, जिन पर मृतक के खून के धब्बे होने का संदेह है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 06, 2023 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें