मुस्लिम समुदाय का सबसे खास महीना रमजान चल रहा है। आज रमजान का आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा है। देशभर में पिछले दो जुमा की नमाज को लेकर काफी बवाल हुआ। अलविदा जुमा पर इंडिया मुस्लिम फाउंडेशन के अध्यक्ष शोएब जमाई ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने नमाज को लेकर कहा कि ‘भाजपा के कुछ बड़बोले नेता दिल्ली में ईद की नमाज को लेकर गलत बयान बाजी कर रहे हैं।’ शोएब जमाई ने कहा कि ‘उनको यह पता होना चाहिए कि यह मेरठ या संभल नहीं है।’ वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जुमे की नमाज काली पट्टी बांधकर पढ़ने का ऐलान किया। इस पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान भी सामने आया है।
‘यह संभल या मेरठ नहीं, दिल्ली है’
शोएब जमाई ने अपनी पोस्ट में कहा कि जो नेता गलत बयानबाजी कर रहे हैं, उनको पता होना चाहिए ये संभल या मेरठ नहीं, दिल्ली है, हां सबकी दिल्ली है। उन्होंने कहा कि ‘यहां ईद की नमाज भी होगी। अगर मस्जिद में नमाज के लिए जगह कम पड़ जाए, तो सड़क पर भी नमाज अदा की जाएगी। जमाई ने आगे लिखा कि ‘कावड़ यात्रा के दौरान मेन सड़क को कई घंटे के लिए बंद किया जा सकता है, तो नमाज के दौरान 15 मिनट के लिए भी किया जा सकता है। उन्होंने इसकी व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की बताई।
भाजपा के कुछ बड़बोले नेता दिल्ली में ईद की नमाज को लेकर ग़लत बयान बाजी कर रहे हैं। उनको मालूम होना चाहिए कि यह संभल या मेरठ नहीं , दिल्ली है, हां सबकी दिल्ली.
यहां ईद की नमाज भी होगी और अगर मस्जिद में जगह कम पड़ जाए तो सड़क पर भी होगी. ईदगाहों और अपने घर के छत पर भी होगी 🫵
कावड़…— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) March 28, 2025
---विज्ञापन---
रमजान में हो रही राजनीति- मौलाना शाहबुद्दीन
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अलविदा जुमा पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने की बात कही। इस पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड रमजान के मुकद्दस महीने में भी राजनीति कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को अपनी जमीन खिसकती हुई दिखाई दे रही है, जिसको लेकर वह प्रदर्शन करने की बात कर रहे हैं।
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि ‘रमजान के मुकद्दस महीने में लोग इबादत में व्यस्त हैं और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस पर अपनी राजनीति की रोटियां सेख रहा है। मौलाना शाहबुद्दीन ने मुसलमानों से अपील की है कि वह अलविदा की नमाज अपने पारंपरिक तरीके से पढ़ें, काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन न करें।’
ये भी पढ़ें: अलविदा जुमे और ईद की नमाज को लेकर खाकी उतरी सड़कों पर, मस्जिदों से करवा रही अपील