---विज्ञापन---

दिल्ली

‘स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, बीजेपी की चार इंजन की सरकारें दिल्ली में फेल’, केजरीवाल ने साधा निशाना

दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर आम आदमी के नेताओं ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की चारों इंजन को दिल्ली में फेल बताया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Aug 18, 2025 13:41
आप नेता अरविंद केजरीवाल
आप नेता अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर आम आदमी के नेताओं ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने द्वारका स्थित दो स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बच्चों और पैरेंट्स की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताते हुए बीजेपी की चारों इंजन को दिल्ली में फेल बताया है।
अरविंद केजरीवाल ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका समेत द्वारका के कई स्कूलों को आज फिर बम की धमकियां मिली हैं। दिल्ली के स्कूलों को बार-बार धमकियां मिलती हैं लेकिन आज तक न कोई पकड़ा गया है, न कोई कार्रवाई हुई है। बीजेपी से ना तो दिल्ली संभल रही है, न ही दिल्ली की कानून-व्यवस्था। बीजेपी की 4 इंजन की सरकारें दिल्ली में पूरी तरह फेल हो चुकी है।

‘दिल्ली पुलिस आखिर कर क्या रही है?’

आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। दिल्ली पुलिस आखिर कर क्या रही है? बच्चे, अभिभावक खौफ में हैं लेकिन भाजपा की चार इंजन की सरकार उनको सुरक्षा देने में नाकाम है।

---विज्ञापन---

‘मोदी सरकार पर भरोसा कैसे किया जाए’

आप नेता जस्मीन शाह नेकहा कि दिल्ली में स्कूलों में इस तरह की आतंकी धमकियां पिछले एक दशक से आम बात हो गई हैं। आज तक एक भी व्यक्ति को सजा नहीं मिल पाई है। अगर मोदी सरकार राष्ट्रीय राजधानी के बच्चों को सुरक्षित नहीं रख सकती, तो देश की सुरक्षा के लिए उन पर भरोसा कैसे किया जा सकता है?

‘दिल्ली में सरकारें पूरी तरह नाकाम’

एमसीडी में आप के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका समेत कई स्कूलों को बम धमकी मिलना पहली घटना नहीं है। दिल्ली के स्कूल लगातार धमकियों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन न अब तक कोई दोषी पकड़ा गया, न कोई ठोस कार्रवाई हुई। दिल्ली में भाजपा की सरकारें पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 18, 2025 01:41 PM

संबंधित खबरें