Delhi Tihar Prison: दिल्ली तिहाड़ जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद के आरोपों के बीच जेल के डीजी संदीप गोयल का शुक्रवार को तबादला कर दिया गया। सुकेश चंद्रशेखर को लेकर विवादों में घिरे तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल को हटाकर पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है, जबकि विशेष पुलिस आयुक्त संजय बेनीवाल को तिहाड़ का नया डीजी बनाया गया है। ये आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जारी किए हैं।
अभी पढ़ें – Gujarat Election 2022: आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया
तिहाड़ जेल के नए डीजी होंगे संजय बेनीवाल
---विज्ञापन---◆ तिहाड़ डीजी जेल संदीप गोयल का हुआ तबादला pic.twitter.com/H6DuB9PuVJ
— News24 (@news24tvchannel) November 4, 2022
ये भी आरोप लगाया गया कि सुकेश ने हाल ही में संदीप गोयल को जेल में आलीशान जिंदगी जीने के लिए 12.50 करोड़ रुपये दिए थे। आरोप था कि गोयल की निगरानी में सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में आलीशान जिंदगी बिता रहा है। सुकेश चंद्रशेखर की कथित तौर पर मदद करने और उनसे रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस 81 से अधिक जेल अधिकारियों की जांच कर रही है। जब वह जेल में बंद था, तब उसके पास मोबाइल फोन, एक टीवी और एक फ्रिज था।
बिना रिकॉर्ड के महिला हस्तियों को दी गई मिलने की अनुमति
यह भी आरोप लगाया गया था कि महिला हस्तियों को भी बिना किसी अनुमति या प्रवेश के रिकॉर्ड के जेल के अंदर सुकेश से मिलने की अनुमति दी गई थी। इस सप्ताह की शुरुआत में सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक पत्र लिखा था जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री सत्येंद्र जैन को ‘प्रोटेक्शन मनी’ के रूप में 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
पत्र में ठग सुकेश ने लिखा था कि वह 2015 से AAP नेता को जानता था और AAP को कुल 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें