---विज्ञापन---

दिल्ली

राष्ट्रपति भवन के पास बड़ा हादसा, थार ने शख्स को कुचला, अलग हुए टायर, वीडियो आया सामने

Delhi Accident: दिल्ली में राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में मौके पर ही एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Aug 10, 2025 11:03
Rashtrapati Bhavan
Photo Credit- ANI

Delhi Accident: दिल्ली की सड़कों पर अक्सर तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर देखने को मिलता है। आज सुबह 11 बजे मूर्ति रोड पर एक कार ने एक शख्स को टक्कर मारी। इस हादसे में शख्स की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य शख्स घायल हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें यह हादसा राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। एक्सीडेंट के बाद कार का टायर एकदम अलग हो गया है। टीम इस मामले की जांच कर रही है।

गाजियाबाद के शख्स की है गाड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त थार में दो लोग बैठे थे। इस कार की टक्कर से बाहर चल रहे एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार का मालिक गाजियाबाद का रहने वाला है। यह कार गाजियाबाद के अहिंसा खंड के रहने वाले अंकित अदनानी के नाम पर रजिस्टर है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे में 6 की गई जान, पिकअप ने सफाई कर्मियों को कुचला

बताया जा रहा है कि हादसे के करीब एक घंटे बाद तक मृतक का शव वहीं पर पड़ा रहा। दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने डाइवर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की है। जांच में पता चला कि इस शख्स ने अपने दोस्त की कार ली थी। ड्राइवर ने बताया कि उसको अचानक से नींद आ गई थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि गाड़ी से कुछ शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं। फॉरेंसिक टीम ने सबूत जमा कर लिए हैं। अब आरोपी की ये देखने के लिए जांच भी की जाएगी कि कहीं उसने शराब तो नहीं पी रखी थी।

ये भी पढ़ें: 500 मीटर गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, हिमाचल के चंबा में हुआ हादसा

First published on: Aug 10, 2025 10:34 AM

संबंधित खबरें