---विज्ञापन---

रघुविंदर शौकीन AAP के लिए मजबूरी या जरूरी, दिल्ली कैबिनेट में होंगे शामिल, जानें पार्टी ने क्यों लिया फैसला?

Delhi New Cabinet Minister: रघुविंदर शौकीन दिल्ली के नए कैबिनेट मिनिस्टर होंगे। उन्हें दिल्ली सीएम आतिशी ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद पार्टी में शामिल करने का फैसला किया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 18, 2024 14:01
Share :
Raghuvinder Shaukeen Delhi New Cabinet Minister
Raghuvinder Shaukeen

Raghuvinder Shaukeen Delhi New Cabinet Minister: कैलाश गहलोत के जाते ही दिल्ली को नया कैबिनेट मिनिस्टर भी मिल गया है। जी हां, रघुविंदर शौकीन को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा, जो नागलोई जाट से विधायक हैं। कैलाश गहलोत ने बीते दिन दिल्ली सरकार में अपने मंत्री पद से और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद आज उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली। वहीं कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने के बाद सियासी बाजार में अटकलें थीं कि कैलाश गहलोत जिन विभागों को संभालते थे, उन्हें मुख्यमंत्री आतिशी अपने पास रखेंगी, लेकिन आज सुबह अचानक नए मंत्री का ऐलान कर दिया गया।

बता दें कि कैलाश गहलोत का इस्तीफा आप पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं पार्टी ने उनकी जगह रघुविंदर शौकीन को मंत्री क्यों बनाया?

---विज्ञापन---

1.कैलाश गहलोत जाट समुदाय से आते है। आउटर दिल्ली के कई इलाकों में जाट वोट प्रभावी है। दिल्ली की 70 में से 10-15 सीटों पर जाट वोटर्स सबसे अधिक प्रभावी है। ऐसे में उनकी कमी को पूरा करने के लिए और जाट वोट पार्टी से ना छिटके इसके लिए रघुविंदर शौकीन को कैबिनेट में शामिल किया गया है।

2.पार्टी चुनाव से पहले परसेप्शन की लड़ाई में बीजेपी से पिछड़ना नहीं चाहती है। परसेप्शन और मोमेंटम बनाए रखने के लिए उन्होंने आज एक कांग्रेस नेता को पार्टी जाॅइन कराई। इससे पहले रविवार को बीजेपी के 2 बार विधायक अनिल झा को पार्टी में शामिल कराया।

---विज्ञापन---

3.अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में जब जमानत मिली तो उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद आतिशी ने पार्टी की कमान संभाली। ऐसे में केजरीवाल का पूरा जोर पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने पर है। ताकि जमीनी कार्यकर्ताओं की पहचान कर उन्हें भी रघुविंदर शौकीन की तरह पार्टी में जिम्मेदारी दी जा सके।

ये भी पढ़ेंः Kailash Gehlot के BJP में शामिल होने के क्या मायने? एक दिन पहले छोड़ी थी आप

जानें कौन हैं रघुविंदर शौकीन?

बता दें कि रघुविंदर शौकीन 2020 में बीजेपी की सुमनलता शौकीन को 11 हजार 624 वोटों से हराकर विधायक बने थे। अब चुनाव से ऐन पहले उनको कैबिनेट में शामिल किया गया है। इससे पहले वे 2015 में इसी नागलोई सीट से बीजेपी के मनोज कुमार को हरा चुके हैं। रघुविंदर शौकीन सिविल इंजीनियर रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए जाने जाते हैं।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, पूछा- ग्रैप 3 लागू करने में 3 दिन की देरी क्यों?

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 18, 2024 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें