Six Feet Long Python Rescue Operation: एक शख्स ने बाहर जाने के लिए कार स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुई। कार में खराबी देखने के लिए उसने बोनट खोलकर चैक करना चाहा, लेकिन जैसे ही उसे बोनट खोला, उसके होश उड़ गए। अजगर फन फैलाकर फुंकार मार रहा था। घबराकर वह गिर गया। उसने आनन फानन में स्नेक कैचर को फोन किया। वहीं मामला जानकर आस-पास के लोग भी इकट्ठे हो गए। सभी ने अपने स्तर पर अजगर को कार से निकालने की कोशिश की, लेकिन वह काफी लंबा था और कुंडली मारकर इंजन के चारों तरफ लिपटा हुआ था।
<
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
>
रेस्क्यू करके वन विभाग को सौंपा गया अजगर
मामला दिल्ली के चितरंजन पार्क का है। अजगर दिखने और उसके बाहर निकालने तक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Wildlife SOS ऑर्गेनाइजेशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। इसी संस्था के सदस्यों ने अजगर का रेस्क्यू भी किया। करीब 90 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को कार के इंजन से निकाला जा सका। इंजन से निकालकर उसे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया गया। वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। वीडियो को @wildlifesos के सोशल मीडिया अकाउंट पर 17 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था।
यह भी देखें: Om Puri की 10 अनदेखी तस्वीरें और अनसुने राज
वीडियो शेयर करके लोगों से सतर्क रहने को कहा
Wildlife SOS की टीम ने बताया कि कार के इंजन में अजगर के होने की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए थे। सबसे पहले अजगर को लोकेट किया। इसकी लंबाई का अंदाजा लगाया तो यह करीब 6 फीट लंबा था। इसके बाद उसकी पूंछ पकड़कर उसे बाहर निकाल लिया गया और एक थैले के अंदर डाल दिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो अकाउंट पर शेयर करके लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई। मौके पर मौजूद लोगों को भी बताया कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए? अजगर खतरनाक हो सकता है, अगर यह जकड़ ले तो जान भी जा सकती है। वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट करके रेस्क्यू ऑपरेशन को सराहा भी है।