Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक दिल्ली में प्राथमिक स्कूल कल से बंद रहेंगे। इस संबंध में केजरीवाल सरकार ने आदेश जारी किया है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि खराब एयर क्वालिटी सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं, केंद्र को कदम उठाने की जरूरत है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने प्रदूषण को लेकर बातचीत की।
अभी पढ़ें – Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण पर याचिका, 10 नवंबर को सुनवाई करेगा SC
"दिल्ली में कल से Primary school बंद"
---विज्ञापन---◆ दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल @ArvindKejriwal pic.twitter.com/7CffErG52i
— News24 (@news24tvchannel) November 4, 2022
बोले- सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से हस्तक्षेप करने और जिम्मेदारी लेने का आग्रह करते हुए कहा कि समस्या कृषि राज्य पंजाब या दिल्ली तक सीमित नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में हम कल से दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद कर रहे हैं। साथ ही कक्षा 5 से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों को भी बंद कर रहे हैं।
"हम दिल्ली में Odd-even लागू करने पर विचार कर रहे हैं"
◆ दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल @ArvindKejriwal pic.twitter.com/WvTXxkPkSf
— News24 (@news24tvchannel) November 4, 2022
गंभीर कैटेगरी में बनी हुई है दिल्ली की एयर क्वालिटी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि हम इस पर भी विचार कर रहे हैं कि क्या वाहनों के लिए ऑड-ईवन योजना लागू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण पूरे भारत के लिए एक संकट है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में गंभीर वायु प्रदूषण दर्ज किया गया है, क्योंकि दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है।
"पंजाब में पराली जल रही है, उसके लिए हम ज़िम्मेदार"
◆ दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल @ArvindKejriwal pic.twitter.com/ia2Ei9VhMw
— News24 (@news24tvchannel) November 4, 2022
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आग को बढ़ाने के लिए हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार बनाने के सिर्फ छह महीने हुए हैं। उन्होंने कहा, “हमने इसे नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए हैं। अगले साल तक पराली जलाने में कमी आएगी।” उन्होंने दोहराया कि केंद्र सरकार को वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक संयुक्त कार्य योजना के साथ आना होगा और यह उंगली उठाने का समय नहीं है।
अभी पढ़ें – Air Pollution को लेकर एक और बड़ा फैसला, दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम
कॉन्फ्रेंस में भगवंत मान भी रहे शामिल
उन्होंने पार्टी के सहयोगी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “केजरीवाल सरकार खराब वायु गुणवत्ता के लिए पूरी तरह जिम्मेदार नहीं है।” वहीं, भगवंत मान ने कहा कि पराली जलाना बढ़ रहा है क्योंकि कृषि उपज भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अगले साल धान से विविधता लाने पर विचार कर रही है, जब तक कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता है, और बाजरा, पोपलर और सब्जियों जैसे विकल्पों का सुझाव दिया जाता है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें