BBC documentary: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री दिखाने के लिए पर्चे बांटे जाने की सूचना है। जानकारी के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अर्जेंट एडवाइजरी जारी की गई है।
जानकारी के मुताबिक, JNU छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने विवादित ‘documentary’ का पोस्टर शेयर किया है। आइशी घोष ने कहा, “इस ‘documentary’ की स्क्रीनिंग के लिए हमारे साथ जुड़ें।” मामले की जानकारी के बाद JNU ने कहा, “ऐसे कार्यक्रम यूनिवर्सिटी की शांति को भंग कर सकते हैं, छात्र ऐसा कार्यक्रम ना करें।” यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि जो छात्र शेड्यूल बना चुके हैं, वे इसे तुरंत रद्द करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।
JNU में PM मोदी पर 'BBC documentary' दिखाने के लिए बांटे गए पर्चे
---विज्ञापन---◆ JNU ने जारी की अर्जेंट एडवाइजरी pic.twitter.com/PFny4qulLj
— News24 (@news24tvchannel) January 24, 2023
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में PM मोदी पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग
केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री पर बैन के कुछ दिनों बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी में इसकी स्क्रीनिंग की गई। मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। जानकारी के बाद अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इसे लेकर अधिकारियों के पास एक शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि ब्रिटिश नेशनल ब्रॉडकास्टर (BBC) की डॉक्यूमेंट्री ‘India: The Modi Question’ पर शनिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बैन कर दिया है।
मंत्रालय ने सीरीज को ब्लॉक करने के लिए यूट्यूब और ट्विटर को आदेश दिया है। बता दें कि ये आदेश IT Rules 2021 की आपात शक्तियों के तहत दिया गया है। BBC की डॉक्यूमेंट्री गुजरात में 2002 में हुई दंगों पर बेस्ड है। केंद्र सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को पीएम मोदी के खिलाफ प्रोपेगेंडा बताया है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें