यूट्यूब ने हर किसी को नया जीवन दिया है लेकिन क्या किसी भिखारी को वहां लाइव स्ट्रीमिंग कर पैसे कमाते देखा है? इस भिखारी ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. गौतम सूर्या नाम के भिखारी ने अपना यूट्यूब अकाउंट बनाया, जहां उसने भीख मांगने का काम एक बिजनेस सेटअप की तरह शुरू कर दिया है. अपने यूट्यूब अकाउंट पर गौतम रोजाना लाइव स्ट्रीमिंग करता है और लोगों को QR कोड दिखाकर 1-1 रुपये की भीख मांगता है.
यूट्यूब चैनल से कमा रहा पैसे
गौतम सूर्या ने अपने जीवन के बारे में बताया कि वह जवान है, युवा है लेकिन उसके बावजूद वह घर में फालतू बैठा है. उसने कहा कि उसके पिता जी काम करते हैं, जो मुझे अच्छा नहीं लगता है लेकिन मेरे पास काम नहीं है तो मैं क्या कर सकता हूं. गौतम ने अपने अकाउंट के बायो में कैप्शन लिखा हुआ है कि ‘एक दिन मैं अपना घर बनाउंगा’. गौतम रोज अपने चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग कर पैसे कमाता है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के नेशनल म्यूजियम से चोरी हुई ‘Dancing Girl’ रेप्लिका, कॉलेज प्रोफेसर गिरफ्तार
1 रुपये से 100 रुपये तक करता है कमाई
गौतम लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान QR कोड दिखाता है. इस क्यूआर कोड पर व्यूअर्स उसे 1 रुपये से 100 रुपये तक पेमेंट करते हैं. बता दे कि गौतम की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए 1 या दो नहीं बल्कि कई बार 10000 से भी ज्यादा जुड़ते हैं. जो लोग उसे पैसे देते रहते हैं, वह उनका नाम लेता है और तुरंत थैंक्यू भी कहता है.
26 करोड़ Views, 5 लाख Followers
भिखारी गौतम के चैनल पर रोजाना हजारों में लोग जुड़ते हैं. मगर अब तक की उनकी सबसे बड़ी रीच 26 करोड़ व्यूज की रही है. उसके चैनल का नाम govindsury360 है. उसके वीडियोज के व्यूज करोड़ों में है. जहां 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स भी है. ज्यादातर फॉलोवर उसे 1-1 रुपये ही देते हैं क्योंकि कई यूजर उसके वीडियो को पहली बार भी देखते हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में 17 छात्राओं से छेड़छाड़, आश्रम के संचालक पर लगे आरोप, वॉल्वो कार की गई बरामद