North India Weather Update: उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में सोमवार सुबह धुंध के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र की करीब 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्यों में ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 8 घंटे देरी से चल रही हैं।
रेलवे के मुताबिक, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (2 घंटे की देरी से), गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (1.30 घंटे), बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (1.45 घंटे), गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस (1 घंटे), हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (8 घंटे), छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (1.30 घंटे), कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (4 घंटे), रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (1.15 घंटे), विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही हैं।
और पढ़िए – उत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक सताएगी शीत लहर, जानें IMD की भविष्यवाणी
ये ट्रेनें भी हुईं लेट
कम विजिबिलिटी के चलते लेट होने वाली अन्य ट्रेनों में रायगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस (1.15 घंटे), रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस (3.30 घंटे), जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना (2 घंटे), डॉ अंबेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा एसएफ एक्सप्रेस (1 घंटा), एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस (1.45 घंटे), एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस (1.30 घंटे) शामिल हैं।
और पढ़िए – मौसम विभाग का अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर, यूपी समेत इन राज्यों पर अगले तीन दिन भारी
दिल्ली में सुबह चली शीत लहर
आज सुबह 5.30 बजे शीतलहर की स्थिति दर्ज की गई। सोमवार को सफदरजंग में 1.4 डिग्री सेल्सियस और लोधी रोड में 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। राष्ट्रीय राजधानी में 2021 के बाद से जनवरी में सोमवार की सुबह सबसे कम तापमान दर्ज किया गया था। आईएमडी ने इससे पहले 17-18 जनवरी तक दिल्ली में शीतलहर की चेतावनी जारी की थी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें